उधवा : वाहन चोर गिरोह द्वारा वाहनों को चोरी करने के बाद क्षेत्र राधानगर के रास्ते बंगलादेश व पश्चिम बंगाल भेजा जाता है. क्षेत्र के कई मास्टरमाइंड है जो दो पहिया व चार पहिया वाहनों की हेराफेरी करने में माहिर माने जाते हैं. अब तक कई दर्जन भर मामले का खुलासा राधानगर से ही हुआ है. विभिन्न शहरों से चोरी किया गया बाइक, बोलेरो, स्कॉर्पियो को बड़े ही चालाकी से बेच दिया जाता है. फरजीबाड़ा कर बंगाल का बालूघाट व मालदा का कागजात भी तैयार कर दे दिया जाता है.
कागजातों को देखकर डुब्लिकेसी पकड़ना आसान नहीं है. कुछ लोग तो चोरी के गाड़ी के कागजात बनाने का काम धड़ल्ले से कर रहे हैं. यहां से खरीदने वाले बाइक व बोलेरो की गारंटी दी जाती है कि उनका वाहन पुलिस जांच में नहीं पकड़ायेगा. कई लोग तो फरजी कागजात पर वाहन को फाइनेंस भी करवा लेते हैं. हाल के दिनों में थाना क्षेत्र के बापछाड़ा 10 नं0 चंदुवार, प्राणपुर, पियारपुर, बेगमगंज, कटहलबाड़ी सहित कई इलाकों में चोरी के दो व चार पहिया वाहनों की हेराफेरी के कई मामले सामने आ चुके हैं. जानकारी बताते हैं कि दूसरे राज्यों से भी है सेटिंग झारखंड, बिहार, बंगाल व छत्तीसगढ़ के कई जिलों में इनका बेजोड़ सेटिंग है.
चोरी की मोटरसाइकिल, कार, बोलेरो, स्कॉर्पियो आदि को राधानगर थाना क्षेत्र के कई इलाकों में खपाया जाता है. किसी का नंबर बदलकर तो किसी वाहन का चेचिस नंबर पंचिंग कर राधानगर थाना क्षेत्र से बाहर सफ्लाई किया जाता है. इस संबंध में राधानगर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर दर्जनों वाहनों को जब्त कर गिरोह के कई सदस्य को सलाखों के पीछे भेज चुकी है. ऐसा ही एक और मामला सामने आया है.
गुप्त सूचना के आधार पर राधानगर थाना पुलिस ने बीते सोमवार की संध्या खाड़ीटोला आम बगीचा से एक लावारिस बोलेरो जेएच17बी7664 बरामद किया है. जिसके पीछे मोबाइल नंबर 9912848497 अंकित है. जिससे संपर्क करने पर आंध्र प्रदेश का बताया जा रहा है. राधानगर थाना प्रभारी यशवंत सिंह ने बताया कि वाहन बरामद होने के बाद किसी ने दावेदारी पेश नहीं की है तथा वाहन में झारखंड का नं0 है. पुलिस छानबीन कर रही है.