बड़ी कार्रवाई . देवघर व जामताड़ा पुलिस पहुंची राजमहल
Advertisement
पुलिस को बाइक चोर की तलाश
बड़ी कार्रवाई . देवघर व जामताड़ा पुलिस पहुंची राजमहल बाइक चोर सरगना की तलाश में देवघर व जामताड़ा पुलिस की टीम गुरुवार को राजमहल पहुंची है. पुलिस सूत्रों की मानें तो राजमहल व राधानगर के इलाके में इस गिरोह का मास्टर माइंड रहता है. राजमहल/उधवा : मोटरसाइकिल चोर गिरोह के खोज में देवघर व जामताड़ा […]
बाइक चोर सरगना की तलाश में देवघर व जामताड़ा पुलिस की टीम गुरुवार को राजमहल पहुंची है. पुलिस सूत्रों की मानें तो राजमहल व राधानगर के इलाके में इस गिरोह का मास्टर माइंड रहता है.
राजमहल/उधवा : मोटरसाइकिल चोर गिरोह के खोज में देवघर व जामताड़ा पुलिस गुरुवार को राजमहल थाना पहुंची है. जहां से स्थानीय पुलिस के सहयोग से राजमहल व उधवा थाना क्षेत्र के कई गांवों में रातभर छापेमारी की. हालांकि समाचार लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मोटरसाइकिल चोर गिरोह का तार उधवा व राजमहल से जुड़ा है. उसी की तलाश में देवघर व जामताड़ा पुलिस राजमहल पहुंची है.
पुलिस को अभी तक कुछ खास सफलता हाथ नहीं लगी है. मोबाइल कॉल लोकेशन के आधार पर उधवा थाना क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्रों में कुछ अपराधियों के सुराग मिले हैं. इधर राजमहल एसडीपीओ अनुदीप सिंह ने कहा कि देवघर व जामताड़ा पुलिस आयी है. उन्हें छापेमारी में मदद की जा रही है. सूत्रों की मानें तो गुरुवार को पुलिस काे पक्की खबर थी कि आरोपित राजमहल के इलाके में ही छिपा हुआ है. पुलिस उसके नजदीक भी पहुंची. लेकिन वह मौके पर फरार होने में कामयाब हो गया. पुलिस करीब एक किलोमीटर तक उसके पीछे दौड़ती रही. लेकिन वह नहीं पकड़ा जा सका. पुलिस सूत्रों की मानें तो अभी दो दिन तक छापेमारी जारी रहेगी, जल्द बड़ी कामयाबी मिलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement