मोबाइल लाइट की रोशनी से हुआ इलाज
Advertisement
दो घायल की मौत अस्पताल में नहीं थी समुचित व्यवस्था
मोबाइल लाइट की रोशनी से हुआ इलाज ऑक्सीजन मास्क रहता था शायद जिंदा रहता मोजीबुल अस्पताल पहुंचे बीडीओ ने लिया हालचाल पूर्व विधायक लोिबन हेंब्रम मृतकों के परिजनों से मिले बोरियो : बोरियो-साहिबगंज तीन पहाड़ मुख्य पथ के चांदनी समीप खैरवा पंचायत भवन के सामने सोमवार की रात करीब 8 बजे बोरियो की ओर आ […]
ऑक्सीजन मास्क रहता था शायद जिंदा रहता मोजीबुल
अस्पताल पहुंचे बीडीओ ने लिया हालचाल
पूर्व विधायक लोिबन हेंब्रम मृतकों के परिजनों से मिले
बोरियो : बोरियो-साहिबगंज तीन पहाड़ मुख्य पथ के चांदनी समीप खैरवा पंचायत भवन के सामने सोमवार की रात करीब 8 बजे बोरियो की ओर आ रही पिकअप वैन सड़क किनारे खड़ी हाइवा जेएच 16ए-7527 से टकरा गयी. जिससे पिकअप वैन में सवार 14 यात्री घायल हो गये. सभी बांझी हाट से लौट रहे थे. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोरियो पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान बोरियो संथाली के बड़ा पुल गांव निवासी तरुण दत्ता (50 वर्ष) व मांझ टोला निवासी (23 वर्ष) महिबुल अंसारी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
वहीं मामले की सूचना मिलते ही बोरियो थाना प्रभारी एलबी प्रसाद, अनि बसंत तिर्की, सअनि जोन तिर्की, नंदकिशोर सिंह, महेंद्र चौबे घटनास्थल पर पहुंच कर दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वैन को कब्जे में ले लिया. वहीं मंगलवार को पुलिस ने चालक को भी हिरासत में लेकर मामले को खंगालने में जुटी है.
अस्पताल में नहीं थी समुचित व्यवस्था
मोबाइल लाइट की रोशनी से हुआ इलाज
ऑक्सीजन मास्क रहता था शायद जिंदा रहता मोजीबुल
अस्पताल पहुंचे बीडीओ ने लिया हालचाल
पूर्व विधायक लोिबन हेंब्रम मृतकों के परिजनों से मिले
महज 1500 फीट दूर था तरुण का घर
घटनास्थल से महज 1500 फीट की दूरी पर तरुण दत्ता का घर था. जानकारी के अनुसार तरुण दत्ता बांझी हाट में चाट की दुकान लगाता था. हाट समापन के बाद वह घर लौट रहा था और तभी अपने घर जब वह मात्र कुछ ही दूरी पर था तभी वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें गंभीर रूप से घायल तरुण ने दम तोड़ िदया. घरवालों का रो रो कर बुरा हाल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement