निर्धारित समय से हो डोभा निर्माण
बैठक . िजप की बैठक में िदये गये कई महत्वपूर्ण िनर्देश
बैठक में कई पदाधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर जतायी नाराजगी
बीडीओ काे डोभा के निर्धारित लक्ष्य को समय पूर्व प्राप्त करने के दिये निर्देश
गत बैठक के कार्यवाही कीसमीक्षा किया गया
साहिबगंज : जिला परिषद भी सामान्य बैठक मंगलवार को जिप अध्यक्ष रेणुका मुर्मू की अध्यक्षता में हुई. जिसमें झारखंड सरकार के संकल्प द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत को सौंपी गयी शक्तियों के तहत एवं स्थायी समिति की विभागवार समीक्षा की गयी. वहीं बैठक पर चर्चा करते हुए श्रीमति मुर्मू ने बैठक में पदाधिकारियों की उपस्थिति का आवश्यक बताया. वे बैठक के दौरान अनुपस्थित पदाधिकारियों पर जम कर बरसी. वहीं बैठक में जिले में चल रहे डोभा निर्माण की समीक्षा करते हुए जिले के सभी बीडीओ को निर्धारित समय से पूर्व निर्माण कार्य पूर्ण का निर्देश दिया.
इसके अलावे स्वास्थ्य विभाग भी समीक्षा के दौरान सीएस साहब से भी बरहेट अस्पताल का हाल जाना. वहीं सीएस को कालाजार से बचाव के लिए समय-समय पी छिड़काव की बात भी कही. बैठक के अंत में राजमहल डाक बंगला परिसर में 23 नवनिर्मित दुकानों व बहुउदेशीय भवन की मासिक किराया, बंदोबस्ती हेतु लॉटरी करने हेतु विचार-विमर्श किया. अवसर पर मुख्य रूप से उपाध्यक्ष सुनील यादव, जिप सदस्य दामिनिका मुर्मू, स्टेलिना बेसरा, अगनेश बास्की, जोहन मुर्मू, दिनेश तुरी व जिला परिषद कार्यपालक अभियंता आदि उपस्थित थे.