जागरूकता कार्यक्रम के उदघाटन के अवसर पर एसडीओ ने कहा
Advertisement
सेवाओं को घर के पास लाना डिजिटल इंडिया का उद्देश्य
जागरूकता कार्यक्रम के उदघाटन के अवसर पर एसडीओ ने कहा डिजिटल इंडिया का मकसद पेपर लेस इंडिया बनाना है साहिबगंज : डिजिटल इंडिया का आशय ऐसी सेवा से है जो अभी दूर है और उसे घर के पास लाना है. यह बातें सदर एसडीओ मृत्युंजय वर्णवाल ने सीएससी जागरूकता कार्यशाला में उद्घाटन अवसर पर कही. […]
डिजिटल इंडिया का मकसद पेपर लेस इंडिया बनाना है
साहिबगंज : डिजिटल इंडिया का आशय ऐसी सेवा से है जो अभी दूर है और उसे घर के पास लाना है. यह बातें सदर एसडीओ मृत्युंजय वर्णवाल ने सीएससी जागरूकता कार्यशाला में उद्घाटन अवसर पर कही. सोमवार को सिदो कान्हू सभागार में कॉमन सर्विस सेंटर प्रज्ञा केंद्र का तीन दिवसीय जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें सदर एसडीओ मृत्युंजय वर्णवाल ने साफ शब्दों में कहा कि आज की कार्यशाला में जितने भी प्रज्ञाकेंद्र संचालक उपस्थित नहीं हुए हैं उन्हें शो कॉज करें. कई केंद्रों से शिकायत मिलती है कि सेवा के बदले अधिक पैसा लिया जाता है.
उसकी वजह इंटरनेट की कनेक्टिविटी है. यह बात सच है कि जिले में मोबाइल सेवा सुचारू रूप से नहीं है. मौके पर डीआरडीए निदेशक श्रीपति गिरि ने कहा कि आज डिजिटल इंडिया के लिए बहुत चुनौतियां हैं. लेकिन इसका एक फायदा है कि सभी प्रकार के काम ऑन लाइन कर सकते हैं. हमलोग एक समय सभी एक दिन में दो से तीन सौ प्रमाण पत्र बनाते थे. इस कार्यशाला में स्टेट सीएससी प्रमुख शंभू कुमार ने बताया कि डिजिटल सेवा को गांव-गांव तक पहुंचाना है. पूरे देश में 25 लाख पंचायत हैं. जिसमें 1.5 लाख प्रज्ञा केंद्र संचालित हैं. जिले में दो सीएसी मैनेजमेंट कार्यरत हैं. साहिबगंज में अमित कुमार व मोहसिना मोनिका किस्कू सीएससी मौनेजर हैं. डिजिटल इंडिया का मकसद पेपर लेस इंडिया बनाना है. पहला दिन सीएससी का परिचय, ई गवर्नेंस सर्विस के बारे में बताना है. जो भी प्रज्ञा केंद्र के संचालक इस प्राथमिकता में भाग नहीं लिए हैं उनका आइडी लॉक कर देने की बात कही. कार्यशाला में एसडीओ मृत्युंजय वर्णवाल, डीआरडीए निदेशक श्रीपति गिरि, डीआइओ उमेश कुमार, बीडीओ बरहेट राजीव कुमार, बीडीओ राजमहल विजय कुमार सोनी, डीपीओ आधार संदीप कुमार, स्टेट एंकर शंभू कुमार, सहायक प्रबंधक मुनब्बर आलम, शिक्षा एक्सक्यूटिव अनुपम उपाध्याय, तकनीकि प्रभारी प्रशांत कुमार, बैंकिंग कार्यपालक इंद्रजीत कुमार, बीमा कार्यपालक संदीप कुमार उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement