साहिबगंज : महिला आरोग्य समिति ने जनवरी 2016 को सहिया चयन मामले में वार्ड नंबर दो की सहिया मसोमात सरस्वती देवी ने डीपीएम राजीव कुमार व एसटीटी सदानंद यादव पर 25 हजार रुपये घुस मांगने का आरोप लगाया है.
मामले को लेकर डीसी उमेश प्रसाद सिंह के निर्देश पर सिविल सर्जन डॉ अरुण चंद्र राय द्वारा गठित दो सदस्यीय टीम ने मामले की जांच कर जांच रिपोर्ट बंद लिफाफे में डीसी उमेश प्रसाद सिंह व सीएस डॉ अरुण चंद्र राय को सौंप दिया है. अगर आरोप सही पाया गया तो क्या विभाग चयनित सभी आठ सहियाओं से भी मामले की पूछताछ होगी. यह मामला विभाग सहित शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है.