13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अखिलेश सिंह हत्या मामले में बैरंग लौटी पुलिस

बोरियो : कनीय अभियंता अखिलेश सिंह हत्या मामले में तीसरे आरोपित को पकड़ने गयी पुलिस बैरंग लौट गयी. समाज शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के कनीय अभियंता अखिलेश सिंह हत्या मामले में तीसरे आरोपित रघु मरांडी को पकड़ने गयी पुलिस घंटों पहाड़ों पर सर्च अभियान चलाया. लेकिन आरोपित अभियुक्त पुलिस के पकड़ने में नहीं सका […]

बोरियो : कनीय अभियंता अखिलेश सिंह हत्या मामले में तीसरे आरोपित को पकड़ने गयी पुलिस बैरंग लौट गयी. समाज शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के कनीय अभियंता अखिलेश सिंह हत्या मामले में तीसरे आरोपित रघु मरांडी को पकड़ने गयी पुलिस घंटों पहाड़ों पर सर्च अभियान चलाया.

लेकिन आरोपित अभियुक्त पुलिस के पकड़ने में नहीं सका बोरियो पुलिस को सूचना मिली थी कि हत्या मामले के तीसरे आरोपित रघु मरंडी मौसीडीह के आसपास जंगलों में देखा गया है. सूचना मिलते ही बोरियो थाना के अनीवसंत तिर्की व सअनि नंद किशोर सिंह दर्जनों पुलिस जवानों के साथ मोती जी गांव पहुंची व आसपास के गांवों में छापेमारी कर सर्च अभियान चलाया. लेकिन जैसी ही रघु मरांडी को जैसे ही भनक लगी वो मौके पर फरार हो गया.

आखिरकार बोरियो पुलिस को बोरियो पुलिस को बैरंग लौटना पड़ा. बताते चलें कि समाज शिक्षा एवं कल्याण विभाग के कनीय अभियंता अखिलेश सिंह का प्रेम प्रसंग मोतीडीह गांव के सेविका स्टेनशिला मुर्मू के साथ चल रहा था. उसी मामले में प्रेमी स्टेशीला मुर्मू पति पटवारी किस्कू व रघु मरांडी आरोपित अभियुक्त है. जिसमें बोरियो थाना प्रभारी एल बी प्रसाद ने स्टेशिला मुर्मू व पति पटवारि किस्कू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं तीसरे आरोपित रघु मरांडी अब तक फरार है. थाना प्रभारी एलबी प्रसाद ने कहा की आरोपित जल्द पुलिस के हिरासत में होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें