21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क, शिक्षा की समस्या से जूझ रहे लोग

प्रभात खबर आपके द्वार . निपनिया प्रधानटोला गांव के ग्रामीणों ने समस्या से कराया रूबरू घोषणाएं तो बहुत की जातीं हैं लेकिन उनपर कभी अमल नहीं किया जाता है. साहिबगंज जिले में अब भी कई इलाके ऐसे हैं जहां आज तक सरकारी योजनाओं की दस्तक तक नहीं हो पायी है. तालझारी : प्रभात खबर आपके […]

प्रभात खबर आपके द्वार . निपनिया प्रधानटोला गांव के ग्रामीणों ने समस्या से कराया रूबरू

घोषणाएं तो बहुत की जातीं हैं लेकिन उनपर कभी अमल नहीं किया जाता है. साहिबगंज जिले में अब भी कई इलाके ऐसे हैं जहां आज तक सरकारी योजनाओं की दस्तक तक नहीं हो पायी है.
तालझारी : प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम के तहत प्रभात खबर की टीम गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के तालझारी पंचायत के निपनिया प्रधानटोला गांव पहुंची. यहां प्रभात खबर के बैनर तले ग्रामीण जमा हुए और गांव की समस्या से अवगत कराया. ग्रामीणों ने बताया कि प्रधानटोला गांव में सड़क, पानी, आंगनबाड़ी सहित अन्य समस्याओं का अंबार लगा है. कहा कि एक सरकार बदलती है तो दूसरी आ जाती है. परंतु गांव की समस्या जश की तश है.
पीसीसी सकड़ नहीं बनने से ग्रामीण कच्ची सड़क पर चलने को मजबूर हैं. बरसात के मौसम में सड़क पर कीचड़ पसर जाता है. इससे आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.
ये समस्याएं भी : गांव में कुल चार चापाकल व दो कुआं है. वर्तमान समय में एक चापाकल खराब पड़ा है. दोनों कुआं जर्जर है. वहीं आंगनबाड़ी केंद्र नहीं है. इससे ग्रामीण परेशान हैं. ग्रामीणों ने बताया कि खेती के लिए सरकार द्वारा कोई व्यवस्था नहीं करायी जाती है. खेती वर्षा का पानी पर ही निर्भर है. प्रशासन व स्थानीय जनप्रतिनिधि को ग्रामीणों की समस्या से कोई फर्क नहीं पड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें