साहिबगंज : ड्राइवर संजय सिंह व बोआरीजाेर के खैरवा निवासी शमशेर अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इनकी निशानदेही पर अन्य छह लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. मंगलवार को साहिबगंज में संवाददाताओं को जानकारी देते हुए डीएसपी वैद्यनाथ प्रसाद ने बताया कि अब तक जो भी सुराग मिले हैं इससे प्रथम दृष्टया यही प्रतीत होता है कि ड्राइवर संजय सिंह की पूरी संलिप्तता है इस हत्या मामले में.
हालांकि अभी साफ-साफ कुछ कहा नहीं जा सकता. पुलिस का अनुसंधान जारी है. उधर शमशेर सिंह ने भी कई राज पुलिस को बताये हैं. शमशेद की पूरी संलिप्तता इस हत्याकांड में थी. मंगलवार के प्रेस कांफ्रेंस में पुलिस ने कोई विशेष खुलासा नहीं किया. सिर्फ यही जानकारी दी कि हत्याकांड मामले में शमशेर अंसारी व संजय सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.