साहिबगंज : मालदा रेल मंडल के सकरीगली-महाराजपुर स्टेशन के बीच रेल लाइन से गुरुवार को साहिबगंज जीआरपी पुलिस ने 25 वर्षीय अज्ञात युवक की मौत होने की पुष्टि की है. पुलिस ने घायल युवक को उठा कर इलाज के लिए जिला सदर अस्पताल में भरती कराने जा ही रहा थी कि उसकी मौत रास्ते में हो गयी.
जीआरपी थाना प्रभारी के चार्ज पर रहे एएसआइ दिपनेश मिश्रा ने बताया कि सुबह लगभग 10:30 बजे पोर्टर से सूचना मिली कि रेलवे लाइन पर एक युवक घायल अवस्था में पड़ा है. पुलिस थाना यूडी केस ( 6/2016) दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला सदर अस्पताल भेज दिया. शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है.