12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झटपट खाद्यान्न पंजियों की जांच कर निकली टीम

मामला . एफसीआइ का चावल बांग्लादेश भेजे जाने का चंद मिनटों में खंगाली दुकान की पंजियां टीम लीडर ने कहा सरकार को सौंपेंगे रिपोर्ट जांच में आये हैं कई अहम सामने बरहरवा : एफसीआइ का अनाज बंगलादेश भेजे जाने के मामले की जांच को झारखंड सरकार की टीम बुधवार को बरहरवा के भीमपाड़ा गांव में […]

मामला . एफसीआइ का चावल बांग्लादेश भेजे जाने का

चंद मिनटों में खंगाली दुकान की पंजियां
टीम लीडर ने कहा सरकार को सौंपेंगे रिपोर्ट
जांच में आये हैं कई अहम सामने
बरहरवा : एफसीआइ का अनाज बंगलादेश भेजे जाने के मामले की जांच को झारखंड सरकार की टीम बुधवार को बरहरवा के भीमपाड़ा गांव में एक राशन डीलर के दुकान में तो पहुंची लेकिन झटपट काम निबटा कर निकल गयी. क्या जांच किया गया, क्या क्या टीम को हाथ लगे इसके बारे में तो पता नहीं चल सका. लेकिन डीलर दुकान से झटपट जांच कर निकलने की बात से चर्चाओं का बाजार गरम रहा. बता दें कि दो दिन से खाद्य आपूर्ति विभाग के अपर निदेशक संजय कुमार साहिबगंज के एफसीआइ व बरहरवा के एसएफसी गोदामों में जांच करने पहुंचे हैं.
बताया जाता है कि बरहरवा के भीमपाड़ा गांव में एक राशन डीलर दुकानदार से अपर निदेशक ने गहन पूछताछ की है. इस बाबत कई बात दुकानदार ने संजय कुमार को सुनायी है. टीम ने अनाज उठाव पंजी व वितरण पंजी की पूरी जांच की है. मिली जानकारी के अनुसार टीम ने झिकटिया के एक राशन डीलर की दुकान में भी पंजियों को खंगाला है. कई चौंकाने वाले तथ्य भी सामने आये हैं. लेकिन वो तथ्य क्या हैं इसका खुलासा टीम ने नहीं किया है.
लेकिन टीम की सूचना से पदाधिकारियों व चावल माफियाओं में हड़कंप मच गया है. प्रखंड मुख्यालय स्थित एसएफसी गोदाम में आसपास के प्रखंड के कई चावल माफिया इधर-उधर मंडराते देखे गये. हालांकि सरकार की ओर से गठित टीम बरहरवा के एसएफसी गोदाम नहीं पहुंचे. इतना ही नहीं अप्रत्यक्ष रूप से पीछे-पीछे चावल माफिया अपने मोटरसाइकिल से टीम की हर गतिविधि पर नजर बनाये हुए थे. हालांकि टीम ने महज दो राशन दुकानदारों से पूछताछ कर चंद मिनटों में पतना व बरहेट प्रखंड की ओर निकल पड़े.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें