साहिबगंज : सदर प्रखंड अंतर्गत एलसी रोड स्थित उर्दू उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्रभारी प्रधानाध्यापिका सह सचिव गमाला प्रवीण के विरुद्ध ग्रामीणों ने डीसी से शिकायत की. इस पर उपायुक्त द्वारा प्रतिनियुक्त जांच पदाधिकारी मोतीलाल हेंब्रम ने मंगलवार को विद्यालय की जांच की. इस संबंध में श्री हेंब्रम ने बताया कि विद्यालय के प्रबंध समिति द्वारा प्रभारी प्रधानाध्यापिका के विरुद्ध मुख्यमंत्री को आवेदन देकर शिकायत की गयी थी.
जिसको लेकर उपायुक्त द्वारा मामले की जांच की गयी. जांच में पत्र देकर प्रबंध समिति के अध्यक्ष सबिया खातून सहित सभी सदस्यों एवं मोहल्ले के गणमान्य लोगों को बुलाया गया था. जांच में यह बातें सामने आयी कि ग्रामीणों द्वारा लगाये आरोपों में 50 प्रतिशत आरोप सत्य है. वही प्रभारी प्रधानाध्यापिका द्वारा भी बताये गये जवाब कुछ हद तक सही है. उपस्थित गणमान्य लोगों में शाहद इकबाल और कलाम ने भी अपना-अपना सुझाव दिया है.
विद्यालय के भवन संबंधी मामले की जांच अभियंता द्वारा करायी जा सकती है. इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रभारी प्रधानाध्यापिका गजाला प्रवीण, अध्यक्ष सबिया खातून, अमीर, वार्ड पार्षद फिरतौस, तरन्नुम, शाहीद इकबाल, कलाम, तेरून निशा, बेबी खातून, इमामउद्दीन सहित कई अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.