बरहरवा : एफसीआइ का दो ट्रक चावल बरामदगी मामले में गिरफ्तार ट्रक ड्राइवर सैदुर आलम व अलीउल शेख को पुलिस ने रिमांड पर लेकर लंबी पूछताछ की है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों ड्राइवरों ने प्रारंभिक पूछताछ में चावल को पश्चिम बंगाल के रास्ते बंगलादेश ले जाने की बात कही है.
खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय व एसपी सुनील भास्कर के निर्देश पर एसडीपीओ अनुदीप सिंह व इंस्पेक्टर कपिलदेव प्रसाद केसरी इस मामले को लेकर पूरी तरह गंभीर हैं. हालांकि पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और कुछ भी बताने से इनकार कर रही है. अपर निर्देशक संजय कुमार को पूरे मामले की जांच का जिम्मा सरकार ने सौंपा है.
निर्देशक बरहरवा व पतना एसएफसी गोदाम की जांच करेंगे और दोनों प्रखंडों के लाभुक व डीलरों से भी पूछताछ करेंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक साहेबगंज एफसीआइ गोदाम से जब अनाज एसएफसी गोदाम के लिये निकलता था तो चलान में जगह के स्थान पर खाली छोड़ दिया जाता था. जो बिना विभागीय मिली भगत का संभव नहीं था और जब अनाज की गाड़ी बरहरवा के रास्ते पश्चिम बंगाल का बॉर्डर पार कर जाता था. तो उक्त चलान को फिर वापस ला लिया जाता था. इस पूरे मामले में एक बहुत बड़ा रैकेट काम करता था. जिसमें कुछ सफेदपोशों की भी अहम भूमिका थी.