29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंद रहा बरहेट बाजार

दुष्कर्म व हत्या मामले का ग्रामीणों ने किया विरोध बरहेट : सात वर्षीय बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या के विरोध में बुधवार को बरहेट बाजार बंद रहा. सुबह होते ही कुसमा में एक भी दुकानें नहीं खुली. लोगों ने साहिबगंज की दामिनी को इंसाफ दिलाने के लिये बंद का समर्थन किया. साथ ही बुधवार […]

दुष्कर्म व हत्या मामले का ग्रामीणों ने किया विरोध

बरहेट : सात वर्षीय बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या के विरोध में बुधवार को बरहेट बाजार बंद रहा. सुबह होते ही कुसमा में एक भी दुकानें नहीं खुली. लोगों ने साहिबगंज की दामिनी को इंसाफ दिलाने के लिये बंद का समर्थन किया.

साथ ही बुधवार के दिन एक भी ग्रामीण गांव से बाहर नहीं निकलकर बंद को सफल बनाया. बच्चे भी विद्यालय पढ़ने के लिये नहीं गये. इधर तलबड़िया चौक स्थित सभी छोटी-बड़ी दुकानें भी बंद रही.

इसके अलावा बरहेट बाजार में आवश्यक सुविधाओं को छोड़ कर पूरी तरह से बंद शांतिपूर्ण रहा, लेकिन इसका असर यातायात पर नहीं पड़ा. बच्चों के नहीं पहुंचने पर कुसमा मवि, बड़ागढ़ी तथा सोनाजोरी मवि बरहेट, उर्दू प्राथमिक विद्यालय कुसमा बंद रहा. इसके अलावा प्रखंड मुख्यालय के सभी गैर-सरकारी कार्यालय बंद रहे.

बरहेट बाजार, कुसमा बाजार व तलबड़या चौक की सफल बंदी के लिए भाजपा प्रखंड समिति सांसद प्रतिनिधि उत्पल दत्ता, अंजीत भगत ने लोगों के लिए आभार प्रकट किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें