घटना के बाद लगातार पीड़ित परिजनों व ग्रामीणों के संपर्क में रह रहे भाजपा महिला मोरचा के प्रदेश मंत्री रेणुका मुमरू ने पुलिस पर कार्रवाई किये जाने में शिथिलता बरतने का आरोप लगाया है.
श्रीमति मुमरू ने दूसरे दिन भी गांव पहुंच कर परिजनों को ढांढस बंधाया और उनके साथ हमेशा खड़ा रहने की बात कही. उन्होंने गांव में पहुंचे मंत्री साइमन मरांडी से मुलाकात कर महिलाओं की सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम कराये जाने की मांग की.
भाजपा नेत्री रेणुका मुमरू ने कहा कि पुलिस इस घटना में यदि सोमवार तक अपराधियों को नहीं पकड़ती है तो मंगलवार को कुसमा बाजार में भाजपा महिला मोरचा के बैनर तले धरना प्रदर्शन किया जायेगा.