बोरियो : बीती रात बोरियो प्रखंड के मोतीपहाड़ी निवासी 55 वर्षीय हीरालाल साह की ठंड लगने से मौत हो गयी. तापमान में गिरावट और तेज हवाओं के चलने के साथ ही मौत का सिलसिला शुरू हो चुका है.
प्रशासन की ओर से न तो अलाव की भरपूर व्यवस्था की जाती है और न ही पर्याप्त मात्र में ऊनी कपड़े बांटे जाते हैं. मालूम हो कि एहतियाती उपायों की कमी के कारण गरीब लोग ठंड में ठिठुरने को विवश हैं. अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों द्वारा कंबल बांटने की औपचारिकताएं पूरी की जाती है लेकिन कितने लोगों को सर्दी से बचने के लिए तमाम साधन मुहैया कराये जाते हैं, यह सबको पता है. देखना है कि प्रशासन कितना सजग हो पाता है.