बरहेट (साहिबगंज) : थाना क्षेत्र अंतर्गत बरमसिया गांव के समीप एनटीपीसी फरक्का के एमजीआर रेल लाइन किमी संख्या 30-29 के बीच कोयला लदा रेल बुधवार की सुबह 8:20 बजे बेपटरी हो गयी.
Advertisement
एमजीआर लाइन पर कोयला लदी ट्रेन बेपटरी
बरहेट (साहिबगंज) : थाना क्षेत्र अंतर्गत बरमसिया गांव के समीप एनटीपीसी फरक्का के एमजीआर रेल लाइन किमी संख्या 30-29 के बीच कोयला लदा रेल बुधवार की सुबह 8:20 बजे बेपटरी हो गयी. फीस प्लेट खोलने में शरारती तत्वों का हाथ : इस दुर्घटना से एनटीपीसी को लगभग तीन करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है. […]
फीस प्लेट खोलने में शरारती तत्वों का हाथ : इस दुर्घटना से एनटीपीसी को लगभग तीन करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है. दुर्घटना का कारण पटरी के फिस प्लेट का खुला होना बताया जाता है. घटना में किसी जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है. इस संबंध में फरक्का एनटीपीसी के ट्रैक मैनेजमेंट एजीएम राजीव कुमार सिन्हा ने बरहेट थाना में आवेदन देकर बताया कि प्रथम दृष्टया घटना फिस प्लेट के खुले होने से हुआ है. जो किसी अज्ञात शरारती तत्व द्वारा कोयला चोरी की नीयत से किया गया है.
एमजीआर रेल लाइन…
पटरी टूट कर िबखर गयी : दुर्घटना इतना जबरदस्त था कि रेल पटरी टूट कर इधर-उधर बिखर गयी. साथ ही 10 में से आठ कोयला लदा रैक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. जोरदार आवाज के बाद आस-पास के ग्रामीण सैकड़ों की संख्या में इकट्ठा हो गये. वहीं घटना की सूचना मिलते ही बरहेट थाना प्रभारी ब्रह्मदेव चौधरी, सअनि सीताराम पासवान पहुंचकर घटनास्थल से भीड़ को हटाया.
ढुलाई शुरू होने में लगेगा तीन दिन : एजीएम
इस संबंध में एनटीपीसी के एजीएम वीके झा ने बताया कि दुर्घटना में 26 हजार टन कोयले की ढुलाई नहीं हो सकेगी. साथ ही ट्रैक को दुरुस्त करने में तीन-चार दिन का वक्त लग सकता है. रेलवे द्वारा क्रेन उपलब्ध करवा कर शुक्रवार तक रेल परिचालन संभव हो सकेगा. मौके पर एनटीपीसी के जीएम एके मुखर्जी,जीएम एफएम डीडी मंडल,मैनेजर शुभाशीष राय,सीआइएसएफ कमांडेंट प्रभाकर दास के अलावा एनटीपीसी के कर्मी पहुंचे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement