लिट्टीपाड़ा : थाना क्षेत्र के डहरलंगी मिशन के समीप मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक 32 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बड़ा घघरी निवासी रविंद्र कुमार मड़ैया (32 वर्ष) साहिबगंज निवासी अपने दोस्त राजू हेंब्रम (28 वर्ष) अपने मोटरसाइकिल हीरो होंडा […]
लिट्टीपाड़ा : थाना क्षेत्र के डहरलंगी मिशन के समीप मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक 32 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बड़ा घघरी निवासी रविंद्र कुमार मड़ैया (32 वर्ष) साहिबगंज निवासी अपने दोस्त राजू हेंब्रम (28 वर्ष) अपने मोटरसाइकिल हीरो होंडा स्पलेंडर से लिट्टीपाड़ा से बड़ाघघरी की ओर जा रहा था. इसी क्रम में डहरलंगी मिशन के समीप पुलिया के समीप मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गयी और मोटरसाइकिल पुलिया के नीचे गिर गयी.
जिससे रविंद्र कुमार मड़ैया की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. वहीं राजू हेंब्रम गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल राजू हेंब्रम को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे पश्चिम बंगाल रेफर कर दिया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पाकुड़ भेज दिया.
विद्यालय का ताला तोड़ लाखों का सामान उड़ाया
बरहरवा : बरहरवा थाना के समीप कन्या मध्य विद्यालय बरहरवा में लाखों रुपये के सामान की चोरी हुई है. अज्ञात चोरों ने विद्यालय का ताला तोड़कर कर सामान गायब कर दिया. इस संबंध में विद्यालय की प्राचार्या रंजना मिश्रा ने बताया कि 23 से 27 मार्च तक विद्यालय होली व गुड फ्राइडे को लेकर बंद था. 28 मार्च की सुबह विद्यालय पहुंचते ही देखा गया कि विद्यालय के कंप्यूटर कक्ष के दरवाजे का कब्जा उखड़ा है व दरवाजा का ताला टूटा है.
कमरे में कंप्यूटर कक्ष से एक कंप्यूटर सेट, 16 कुरसी, 45 पीस स्कूल ड्रेस,एक टेलीविजन, विज्ञान प्रायोगिक सामग्री सेट, मीना मंच का विभिन्न वाद्य यंत्र गायब है.जिसके बाद विद्यालय की प्राचार्या ने उक्त चोरी की घटना के संबंध में विद्यालय प्रबंध समिति को सूचना दी. जहां प्रबंध समिति व प्राचार्या ने विद्यालय में हुई चोरी की घटना का लिखित शिकायत थाना में की. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.