साहिबगंज : जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार को कोहरा छाया रहा. ठंड के कारण लोग घरों में दुबके रहे. सड़कों पर परिचालन काफी धीमा रहा. बाजार में भी आम लोगों की भीड़ कम देखी गयी. दिन भर सूरज ने दर्शन नहीं दिये. गली मुहल्लों में जगह जगह लोग आग तापते नजर आये.
आम जीवन पूरी तरह प्रभावित हुआ. ठंड से लोगों की जिंदगी ठहर सी गई है. तीन किमी. की रफ्तार से चल रही सर्द पछिया हवा से दिन भर लोग घरों में दुबके रहे. ट्रेनों के परिचालन पर भी कोहरे का पूरा असर रहा. कई ट्रेनें घंटों विलंब से चलीं. मंगलवार को न्यनूतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.