साहिबगंज : साहिबगंज के लोगों को बिहार की राजधानी पटना से जोड़ने वाली एक मात्र इंटरसिटी एक्सप्रेस टेन दानापुर-साहिबगंज इंटरसीटी एक्सप्रेस टेन गुरुवार को नहीं चली.
इस बाबत रेलवे स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक केपी सिंह ने बताया कि रेल अधिकारियों के निदेश पर टेन को रद्द किया गया है.
जिसके कारण गुरुवार को अप एवं डाउन दोनों हीं ट्रेनें नहीं चली. जिसके कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. विदित हो कि सुबह ब्रह्मपुत्र मेल टेन के जाने के बाद दिन में पटना जाने के लिए एक मात्र ट्रेन साहिबगंज-पटना इंटरसिटी ट्रेन थी. जिसके नहीं चलने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.