साहिबगंज : ऑनलाइन एफआइआर की प्रक्रिया जल्द शुरू कराएं. ये बातें आइजी प्रोविजनल आरके मल्लिक ने शनिवार को पुलिस लाइन स्थित सीमीटीएनएस कक्ष में वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए एसपी सुनील भास्कर से कही. उन्होंने कहा कि एचआरएमएस, ईआरपी के तहत मुख्यमंत्री डिजिटल इंडिया कांसेप्ट के तहत जो कार्य किये जा रहे हैं.
उस पर कार्य करना हैं. उन्होंने 100 डायल को लेकर पुलिस लाइन में भवन बनाने के स्टिमिट भेज देने की बात कही. वहीं केस निष्पादन ऑनलाइन होने की भी बात कही. इधर एसपी सुनील भास्कर ने कहा कि जल्द ही कार्य को पूर्ण करने के लिए प्रयास किया जा रहा है. अवसर पर सदर डीएसपी बैद्यनाथ प्रसाद भी उपस्थित थे.