बरहरवा : कोटालपोखर लैंपस में होने वाले गेंहू के बीजों का वितरण बरहरवा लैंपस से किये जाने व निर्धारित मूल्य से अधिक राशि लिये जाने को लेकर किसानों ने शनिवार को लैंपस के समक्ष विरोध जताया.
किसान धीरेंद्र साह, इकबाल अंसारी, क न्हाईलाल आरे, डोमन साह, हरी प्रसाद साह, अजीत कुमार, राजु साह, अरुण साह आदि का कहना है कि हमलोग कोटालपोखर लैंपस से व्यवसाय करते हैं. गेहूं के बीज का वितरण स्थानीय लैंपस से न कर बरहरवा लैंपस से किया जा रहा है.
जिससे बीजों को घर ले जाने में काफी कठिनाई हो रही है. वहीं निर्धारित मूल्य 560 रुपये के बजाय 600 रुपये प्रति बोरा के दर से लिया जा रहा है. खरीदे गये बीजों का कोई भी रसीद नहीं दिया जा रहा है. लैंपस के अध्यक्ष खगेंद्र उरांव की मनमानी रवैये के कारण परेशानी हो रही है.
श्री उरांव ने अपने ऊपर लगाये गये आरोपों को बेबुनियाद बताया है. कहा कि बीज निर्धारित मूल्य पर वितरित किया जा रहा है. अभी तक लगभग 40 बोरे बीज का वितरण किया गया है.
क्या कहते हैं जिला सहकारिता पदाधिकारी
डीसीओ कुमोद कुमार ने बताया कि मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.