22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???::: ??? ??? ?????? ????? ?? ?????? ?? ??? ???? ?????? ??????

आके::: देश काे विकसित बनाने की संकल्प के साथ शुरू करेंगे नववर्षप्रतिनिधि, पतनानववर्ष 2016 धूमधाम से मनाने को लेकर स्कूल व कॉलेज के छात्र-छात्राएं काफी उत्साहित हैं. कोई अपने परिवार के साथ तो कोई बाहर जाकर पिकनिक मनाने की तैयारी कर रहे हैं. इस दौरान प्रभात खबर ने बिंदुधाम सिदो कान्हू महाविद्यालय के छात्राओं से […]

आके::: देश काे विकसित बनाने की संकल्प के साथ शुरू करेंगे नववर्षप्रतिनिधि, पतनानववर्ष 2016 धूमधाम से मनाने को लेकर स्कूल व कॉलेज के छात्र-छात्राएं काफी उत्साहित हैं. कोई अपने परिवार के साथ तो कोई बाहर जाकर पिकनिक मनाने की तैयारी कर रहे हैं. इस दौरान प्रभात खबर ने बिंदुधाम सिदो कान्हू महाविद्यालय के छात्राओं से बात की व उनके विचार जाना.फोटो संख्या- 04- निधी साक्षीदेश में वर्तमान समय में तेजी से जलवायु परिवर्तन हो रहा है. नये साल में हमें अधिक से अधिक पौधारोपण करने का संकल्प लेकर जलवायु परिवर्तन को रोकने का काम करेंगे.- निधी साक्षीफोटो संख्या- 05- नेहा परवीन देश के विकास को लेकर युवा पीढ़ी को बढ़-चढ़ कर आगे आने की जरूरत है. नये साल में हमलोग संकल्प लेेंगे की आगे आकर देश का विकास करेंगे व भारत को विकसित बनायेंगे.- नेहा परवीन्रफोटो संख्या- 06- सुनंदा जायसवालहमारी शिक्षा नीति पर उठ रहे सवाल को लेकर सरकार से स्थायी व नयी शिक्षा नीति बनाने को लेकर हमलोग नये साल में आवाज उठाने का काम करेंगे.- सुनंदा जायसवालफोटो संख्या – 07- सोनी रजकनववर्ष के आगमन को लेकर कई सपने मन में है. सर्वप्रथम गांव की शिक्षा व्यवस्था को सुधारने को लेकर हम युवा आगे आयेंगे.- सोनी रजक्रफोटो संख्या- 08- अपराजिता कुमारीनये वर्ष में हमलोग धूमधाम से पिकनिक मनाते हुए माता, पिता व गुरुजन से आशिर्वाद लेकर राष्ट्रहित के लिए संकल्प लेंगे.- अपराजिता कुमारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें