झाविमो कार्यकर्ताओं की हुई बैठक
बरहरवा : स्थानीय पटवारी धर्मशाला में झाविमो लोक सभा संचालन समिति 2104 की बैठक जिला अध्यक्ष राजकुमार यादव की अध्यक्षता में हुई. इसमें लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की गयी. बैठक में प्रखंड संचालन समिति व बूथ संचालन समिति को मजबूत करने पर भी चर्चा की गयी.
इसके अलावा एक दिसंबर को पार्टी के बैनर तले साहिबगंज जिले के तालझारी प्रखंड परिसर, उधवा इंग्लिश मैदान तथा बरहरवा रेलवे स्टेशन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, उपाध्यक्ष डॉ सबा अहमद, प्रधान महासचिव प्रदीप यादव के पहुंचने पर स्वागत व कार्यक्रम की सफलता को लेकर विचार-विमर्श किया गया. साथ ही दो दिसंबर को पतना प्रखंड के शिवापहाड़ मैदान में आयोजित जनसभा कार्यक्रम की सफलता को लेकर भी चर्चा किया गया.
बैठक में 28 दिसंबर को पाकुड़ स्थित पार्टी के नये कार्यालय में लोक सभा संचालन समिति की बैठक किये जाने का निर्णय लिया गया. बैठक में पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह लोक सभा प्रभारी सह महेशपुर विधायक मिट्टी सोरेन, अनुसूचित जनजाति के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण रविदास, लोक सभा सह प्रभारी बाबूराम मुमरू, पार्टी के केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य सह सेवानिवृत्त लेफ्टीनेंट कर्नल जयशंकर प्रसाद भगत, विजय ठाकुर, बरहरवा प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप भगत, पूर्व विधायक थोमस सोरेन,स्वाधीन मंडल, सीमोल मालतो, गणोश प्रसाद तिवारी सहित अन्य उपस्थित थे.