साहिबगंज : ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टॉफ एसोसिएशन के बैठक क्रू बुकिंग कक्ष में मंगलवार को सहायक यांत्रिक अभियंता उत्तम कुमार सिंह के अध्यक्षता में हुई. बैठक में रेल मंत्री , जीएम, मालदा डीआरएम को पत्र लिखकर रनिंग कर्मियाें के हो रहे समस्याओं के निदान को लेकर चर्चा की गयी. श्री सिंह ने कहा कि गुड्स में स्पेयर किमी एवं एमजीके की व्यवस्था, हाइग्रेड वर्क के लिये एलपीजी की सिस्टम से बुकिंग रेस्ट की व्यवस्था एवं रोस्टर का कम्लीट एलआर सुनिश्चित किया जाना, छोटी छुट्टी एक दिन पूर्व एवं लंबी छुट्टी पंद्रह दिन पहले ग्रांट किया जाय.
जरूरतमंदों की छुट्टी अवश्य स्वीकृत किया जाय, सिनयरिटी के आधार पर एएलपी का उच्चस्तरीय गाड़ियों से बुकिंग की व्यवस्था, नन रनिंग वर्क पर रनिंग कर्मी को नियमानुसार भेजा जाना एवं नियमानुसार सीएमएस मे फीडिंग की व्यवस्था, किसी भी एलआइ द्वारा ऑफिसियल वर्क में हस्तक्षेप पर प्रतिबंध लगाया जाय, रोस्टर एवं शेड नोटिस से आउट ऑफ टर्न बुकिंग पर प्रतिबंध लगे क्योंकि इससे एलआर डीयू होता है, लॉबी, सीएमएस एवं लोको ऑफिस में नियमित काम काज के लिये रनिंग कर्मियों का रोस्टर बनाया जाय जिससे लोको साहिबगंज से चेहरावाद समाप्त हो, आवेदन के अनुसार सीएल या एलएपी का ग्रांट नहीं किया जाना, निम्न पीड़ित रनिंग कर्मियों के प्रति सहिष्णुता पूर्वक विचार किया जाय, पीआर भारती, रीतेश कुमार, नवनीत कुमार, बीपी दूबे, अभय कुमार, मनीष कुमार, पंकज कुमार, लवकुश कुमार, यूके मोदी, एस हुसैन, केएन शर्मा, एसपी तिवारी, केके तिवारी, हरेंद्र कुमार, आरके सिंह, सहित कई लोग उपस्थित थे.