अचानक चकाचक दिखने लगा जिला सदर अस्पताल
साहिबगंज : जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था का जायजा लेने बुधवार को नौ सदस्यीय केंद्रीय जांच टीम साहिबगंज आ रही है. इसकी तैयारी भी जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से पुख्ता की जा रही है. जो सदर अस्पताल कभी बेकार दिखता था आज वह दुल्हन की तरह सज गया है.
हर कमरों व वार्ड का रंग रोगन किया गया है वहीं हर खिड़की व दरवाजे चकाचक हो गये हैं. इतना ही नहीं उनपर खूबसूरत परदे भी लगा दिये गये हैं. व्यवस्था में भी काफी कुछ बदलाव किया गया है. वार्ड में भरती मरीजों के बेड पर बीएसटी लगा दिया गया है.
डियूटी रूम में भी एक बेड लगाया गया है जहां कथित रूप से रोगियों का इलाज किया जायेगा. सबसे मजे की बात यह है कि कभी यहां के सदर अस्पताल में मरीजों को अच्छे भोजन नहीं दिये जाते थे, पिछले दो दिनों से भोजन भी अच्छे मिल रहे हैं साथ ही सुबह शाम का पोषक नास्ता भी दिया जा रहा है. महज 28 रुपये में बच्चे को दूध, बड़े को अंडा, चावल, रोटी–सब्जी दिये जा रहे हैं.
मरीजों के परिजन जो दवा बाहर से खरीदते थे वे अस्पताल में ही मिल रहे हैं. ऐसी पुख्ता व्यवस्था हो भी क्यों नहीं, जांच के लिए केंद्रीय टीम जो आ रही है. कहीं यदि खामी पायी गयी तो ना जाने क्या होगा!