ओके::ठंड के दस्तक देते ही गरम कपड़ों की मांग बढ़ी -खरीदारी के उमड़ी बाजारों में भीड़-तरह-तरह के डिजाइनर स्वेटर, कार्डिगन व जैकेट की बिक्री जोरों पर24 नवंबर फोटो संख्या-08 पाकुुड़ से जा रहा है.कैप्सन- ठंड की कपड़ों की खरीदारी करते लोग नगर प्रतिनिधि, पाकुड़ठंड के दस्तक देते ही पाकुड़ सहित सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में गरम कपड़ों की ब्रिकी बढ़ गयी है. पाकुड़ शहर के हरिणडांगा बाजार, वृंदावन मार्केट की दुकानों के अलावे पुराना बस स्टैंड व कोर्ट परिसर लगे गरम कपड़ों की दुकानों में खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ लगी रही. लोग ठंड से बचने के लिये अपने-अपने जरूरत के समान जैसे चादर, कंबल, स्वेटर आदी की खरीदारी में जुट गये हैं. वहीं ठंड के दस्तक देते ही इन दिनों सुबह में कोहरा छाया रहता है. इस कारण मंगलवार सुबह वाहन चालकों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. बढ़ती ठंड के कारण जहां ऊनी कपड़ों की दरों में उछाल आया है वही बच्चों के लिये स्वेटर, मौजा, टोपी, जैकेट आदि की मांग बढ़ी है. महिलाओं के लिये लुधियाना मड़ी के कार्डीगन 300 से 2000 तक, स्वेटर 500 से 3000 तक कशमीरी शॉल 500 से 5000 तक महिला जैकेट, 400 से 2000 तक महिला स्टॉफ, 150 से 500 तक बाजार में धमाल मचाया हुआ है. वहीं युवाओं में जैकेट, ब्लैजर, 400 से 2000 तक इनर व ट्राउजर सेंट बारानडेड कंपनी का 500 से 1000 तक बाजार में उपलब्ध है. वहीं लुधियानवी, दिल्ली के कंबल की भी बाजार में मांग बढ़ी है. दुकानदारों ने बताया ठंड को लेकर ऊनी कपड़ों भी मांग बढ़ी है.
BREAKING NEWS
???::??? ?? ????? ???? ?? ??? ?????? ?? ???? ????
ओके::ठंड के दस्तक देते ही गरम कपड़ों की मांग बढ़ी -खरीदारी के उमड़ी बाजारों में भीड़-तरह-तरह के डिजाइनर स्वेटर, कार्डिगन व जैकेट की बिक्री जोरों पर24 नवंबर फोटो संख्या-08 पाकुुड़ से जा रहा है.कैप्सन- ठंड की कपड़ों की खरीदारी करते लोग नगर प्रतिनिधि, पाकुड़ठंड के दस्तक देते ही पाकुड़ सहित सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में गरम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement