19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???? ?? ??????? ?? ????????

डीलर के विरुद्ध हो कार्रवाई फ‍लैग :: डीलर पर लगाया दो माह का राशन व केरोसिन नहीं देने का आरोपकोलाझोला पंचायत के दर्जनों लाभुकों ने डीसी को सौंपा आवेदनडीसी ने एसडीओ को दिये जांच के आदेश 24 नवंबर फोटो संख्या-10 पाकुुड से जा रहा है.कैप्सन-उपायुक्त कार्यालय के सामने शिकायत के लिये पहुंचे ग्रामीण नगर प्रतिनिधि, […]

डीलर के विरुद्ध हो कार्रवाई फ‍लैग :: डीलर पर लगाया दो माह का राशन व केरोसिन नहीं देने का आरोपकोलाझोला पंचायत के दर्जनों लाभुकों ने डीसी को सौंपा आवेदनडीसी ने एसडीओ को दिये जांच के आदेश 24 नवंबर फोटो संख्या-10 पाकुुड से जा रहा है.कैप्सन-उपायुक्त कार्यालय के सामने शिकायत के लिये पहुंचे ग्रामीण नगर प्रतिनिधि, पाकुड़सदर प्रखंड के कोलाझोला पंचायत के दर्जनों कार्डधारियों ने मंगलवार को उपायुक्त सुलसे बाखला को गांव के ही राशन डीलर रूपई हेंब्रम के खिलाफ शिकायत पत्र सौंपा. ग्रामीण उसमान अंसारी, सुरेश साहा, अखबर मौमिन, एनुल अंसारी आदि ग्रामीणों ने शिकायत पत्र में उल्लेख किया है कि राशन डीलर रूपई हेंब्रम द्वारा मात्र तीन किलो चालव दिया जा रहा है. अक्तूबर व नवंबर में राशन व केरोसिन का वितरण नहीं किया गया. जब डीलर से राशन व केरोसिन की मांग की जाती है, तो नहीं देने की बात कही जाती है. ग्रामीणों ने उपायुक्त से राशन डीलर पर कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं डीसी ने इस मामले को लेकर एसडीओ को जांच करने का निर्देश दिया है. ……………किस्मतकदमसार के ग्रामीणों ने भी डीसी को दिया आवेदन हैडिंग ::: राशन के उठाव करने में हाेती है परेशानी24 नवंबर फोटो संख्या-09 पाकुुड से जा रहा है.कैप्सन-शिकायत के लिए उपायुक्त कार्यालय पहुंचे ग्रामीण पाकुड़. सदर प्रखंड के के किस्मतकदमसार के दर्जनों ग्रामीणों ने मंगलवार को जनवितरण प्रणाली के दुकानदार रिंकू मंडल खिलाफ उपायुक्त शिकायत पत्र सौंपा है. शिकायत पत्र में ग्रामीणों ने उल्लेख किया है कि पूर्व में वे लोग राशन व केरोसिन का उठाव अंगुरी स्वयं साहयता समूह से करते थे. परंतु खाद्य सुरक्षा अधिनियम लागू होने के बाद से उनलोगों का आवंटन रिंकू मंडल के पास कर दिया गया. इस कारण राशन व केरोसिन के उठाव में परेशानी हो रही है. ग्रामीण बाबलू पाल, हामिन शेख, प्रशांत राजवसी, नाशिर शेख आदि ग्रामीणों ने बताया कि ई-राशन कार्ड वितरण में कई गरीब व बेसाहार लोगों का नाम छूट गया है. इस कारण इन गरीबों को राशन व केरोसिन नहीं मिल रहा है. ग्रामीणों ने उपायुक्त से अंगुरी स्वयं साहयता समूह के माध्यम से राशन का उठाव करने की मांग की है. वहीं उपायुक्त सुलसे बाखला ने एसडीओ को जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें