चुनाव के दौरान हुई विवाद में दोनों पक्षों ने थाना में दर्ज कराया मामला दर्ज नगर प्रतिनिधि, पाकुड़त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रथम चरण के पाकुड सदर प्रखंड के उदयनारायणपुर पंचायत के मदरसा स्थित बुथ संख्या 426 में दो पक्षों में हुए मारपीट को लेकर दोनों पक्षों द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. उदयनारायणपुर गांव निवासी गफार शेख के लिखित शिकायत पर कांड संख्या 451/15 तहत 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. गफ्फार शेख द्वारा पुलिस को दिये गये बयान में कहा गया है कि पंचायत चुनाव में अपना वोट देने के लिये कतार में खड़ा था. जिसमें वसीवुल शेख, फारूक शेख, अब्दुल रसीद, कालु शेख, अलफाज शेख, बारिक शेख, रकिबुल शेख, साहबजान शेख, नुरेमान शेख, फेकारूल शेख, जाकिर शेख, शाकीर शेख, अफाजुद्दिन शेख द्वारा जबदस्ती वोट डालने को लेकर डकामुकी करने लगे तथा ईंट व पत्थर, छेनी से हमला कर दिया गया है. जिसमें में पूरी तरह घायल हो गया. पैकेट में रखे 25 सौ रुपये भी उनलोगों ने छीन लिया. पुलिस ने उक्त लोगों के खिलाफ भादवि की धारा 341, 323, 324, 307, 373, 34 आइपीसी के तहत दर्ज कर छानबीन में जुट गई है. वहीं दूसरे पक्ष उदयनारायणपुर निवासी अलफाजुद्दिन शेख की लिखित शिकायत पर गांव के ही मनसारूल हक, साविर अलि, असराफुल शेख, सारिकुल शेख, जमिरूल शेख,गफफार शेख,अवास से पर भुजाली ,तलवार से हमला करने एवं मोबाइल छिनने व 52 सौ रुपये छीनने का आरोप लगा है. मामले को लेकर कांड संख्या 452/15 भादवि की धारा 341, 323, 324, 307, 379, 34 आइपीसी के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. मामले को लेकर पुलिस छानबीन में जुट गई.
BREAKING NEWS
????? ?? ????? ??? ????? ??? ????? ?????? ?? ???? ??? ???? ????? ????? ????
चुनाव के दौरान हुई विवाद में दोनों पक्षों ने थाना में दर्ज कराया मामला दर्ज नगर प्रतिनिधि, पाकुड़त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रथम चरण के पाकुड सदर प्रखंड के उदयनारायणपुर पंचायत के मदरसा स्थित बुथ संख्या 426 में दो पक्षों में हुए मारपीट को लेकर दोनों पक्षों द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. उदयनारायणपुर गांव निवासी गफार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement