7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

??? :: ????????? ?? ??? ???? ????? ?? ?????

ओके :: जन्मोत्सव पर सजा खाटु श्याम का दरबारपटवारी धर्मशाला में शुरू हुआ दो दिवसीय खाटु श्याम महोत्सवजोत में घी डालकर श्याम भक्तों ने की पूजा-अर्चनाफोटो-01 व 02 बरहरवा से जा रहा है.कैप्शन- जन्मोत्सव के अवसर पर सजा खाटु श्याम का दरबार.- श्याम जन्मोत्सव में उमड़ी भीड़.प्रतिनिधि,बरहरवा.मेन रोड स्थित पटवारी धर्मशाला में रविवार देर शाम […]

ओके :: जन्मोत्सव पर सजा खाटु श्याम का दरबारपटवारी धर्मशाला में शुरू हुआ दो दिवसीय खाटु श्याम महोत्सवजोत में घी डालकर श्याम भक्तों ने की पूजा-अर्चनाफोटो-01 व 02 बरहरवा से जा रहा है.कैप्शन- जन्मोत्सव के अवसर पर सजा खाटु श्याम का दरबार.- श्याम जन्मोत्सव में उमड़ी भीड़.प्रतिनिधि,बरहरवा.मेन रोड स्थित पटवारी धर्मशाला में रविवार देर शाम श्याम भक्त मंडल बरहरवा द्वारा दो दिवसीय बाबा खाटु श्याम जन्मोत्सव मनाया गया. रमेश डोकानिया ने अपनी पत्नी संग पुरोहित भरत भूषण दत्त शर्मा की देखरेख में जोत जलाकर पूजा की शुरूआत की. खाटू श्याम के दरबार को बंगाल के पुष्प कारीगरों ने आकर्षक ढंग से सजाया. इस मौके पर सैकडों की संख्या में श्याम भक्त उपस्थित थे. भजन सुन झूमे श्याम भक्तश्री बाबा खाटु श्याम के कार्यक्रम के दौरान भजन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. इसमें कोलकाता के प्रसिद्ध गायक शाहिल शर्मा , कृति कुमारी व शेखर शर्मा द्वारा बाबा खाटु श्याम के भजन प्रस्तूत किया गया. गायकों द्वारा सांवरे सरकार खाटु श्याम गीत का लोगों ने जमकर आनंद उठाया. सोमवार सुबह से ही महिला, पुरुष व बच्चों ने जोत में घी नारियल डालकर पूजा अर्चना की. देर रात मना बाबा का जन्मोत्सवरविवार की देर रात्रि 12 बजे बाबा खाटु श्याम का जन्मोत्सव श्याम भक्तों ने केक काटकर मनाया. इधर सोमवार को कार्यक्रम की समाप्ति के उपरांत दोपहर 2 बजे भंडारा का आयोजन किया गया. इसमें सैकडों लोगों ने सामूहिक भंडारा का आनंद लिया. कार्यक्रम की सफलता पर इन्होने निभाया मुख्य भूमिकाकार्यक्रम की सफलता के लिए श्याम भक्त मंडल के अध्यक्ष रघुनाथ केडिया उर्फ मुन्ना केडिया, सचिव राजकुमार पटवारी, कैलाश पटवारी, राजेश पटवारी, विवेक डोकानिया, संतोष चौधरी, प्रणव मंघोलिया, शेरु डोकानिया, गौरव डोकानिया, प्रकाश केडिया, घनश्याम पटवारी, बिष्णु मंघोलिया सहित समाज के अन्य लोगों ने सराहनीय भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें