22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

????? ?? ????? ????? ?? ???????? ?? ??? ??? ????????

चुनाव से पूर्व रुपये के लिफाफाें के साथ तीन गिरफ्तार – गिरफ्तार लोगों में जिप प्रत्याशी के पति भी – गश्ती व जांच में निकले डीसी-एसपी ने पकड़ा, भेजा जसीडीह थाना – जिला परिषद भाग-दो की प्रत्याशी हैं उर्मिला देवी- जिला परिषद भाग संख्या-5 की उम्मीदवार मधुबाला देवी के पास से भी नकदी बरामदप्रतिनिधि, जसीडीह […]

चुनाव से पूर्व रुपये के लिफाफाें के साथ तीन गिरफ्तार – गिरफ्तार लोगों में जिप प्रत्याशी के पति भी – गश्ती व जांच में निकले डीसी-एसपी ने पकड़ा, भेजा जसीडीह थाना – जिला परिषद भाग-दो की प्रत्याशी हैं उर्मिला देवी- जिला परिषद भाग संख्या-5 की उम्मीदवार मधुबाला देवी के पास से भी नकदी बरामदप्रतिनिधि, जसीडीह पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के मतदान की पूर्व संध्या पर डीसी अरवा राजकमल तथा एसपी ए विजयालक्ष्मी ने संयुक्त अभियान में अलग-अलग इलाके से प्रत्याशी व उनके सहयोगियों को नकदी के साथ दबोचा. इसके बाद आरोपितों को संबंधित थाने के हवाले कर दिया.पहले मामले में जसीडीह थाना क्षेत्र के खंडहरा नावाडीह गांव में रुपयाें से भरा 29 पॉकेट, प्रत्याशी का परचा आदि के साथ जिला परिषद (भाग संख्या-दो) के प्रत्याशी उर्मिला देवी के पति जगदीश राय सहित तीन लोगों को चारपहिया वाहन (जेएच 15के- 2850) के साथ गिरफ्तार किया गया. निरीक्षण में निकले जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी अरवा राजकमल तथा एसपी ए विजयालक्ष्मी ने यह कार्रवाई की. वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर फ्लाइंग मजिस्ट्रेट सह बीइइओ अरुण कुमार व एएसआइ पाते लाल के संयुक्त आवेदन पर जसीडीह थाने में उक्त लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है. जसीडीह थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर गश्ती व जांच में निकले जिले के वरीय पदाधिकारी ने थाना क्षेत्र के खड़हरा नावाडीह गांव में जिला परिषद सदस्य भाग दो के प्रत्याशी उर्मिला देवी के पति जोगडीहा गांव के जगदीश प्रसाद राय, सुबोध राय व नारोडीह चकाई के पार्वती राय को गिरफ्तार किया गया. चरकी पहाड़ी के पास भी नकदी बरामदउधर, डीसी-एसपी ने तपोवन के पीछे चरकी पहाड़ी के पास जिला परिषद भाग संख्या-5 की उम्मीदवार मधुबाला देवी जो वाहन (जेएच 15 जे – 4547) पर सवार थी, उसके पास से नकदी बरामद किया. इसके बाद उन्हें स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें