18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

?????? ?? ????? ?? ???? ?? ???? ??? ?? ??????????? ????

झारखंड से बंगाल तक फैला है जाली नोट के कारोबारियों लिंक हेडिंग ::: पाकिस्तान खपा रहा झारखंड में जाली नोट!संवाददाता, पाकुड़पश्चिम बंगाल के फरक्का, झारखंड के पाकुड़ के रास्ते कोलकाता तक का रूट जाली नोट कारोबारियों के लिए सेफ जोन बन गया है. एक बड़ा नेटवर्क यहां काम कर रहा है. पिछले 15 साल से […]

झारखंड से बंगाल तक फैला है जाली नोट के कारोबारियों लिंक हेडिंग ::: पाकिस्तान खपा रहा झारखंड में जाली नोट!संवाददाता, पाकुड़पश्चिम बंगाल के फरक्का, झारखंड के पाकुड़ के रास्ते कोलकाता तक का रूट जाली नोट कारोबारियों के लिए सेफ जोन बन गया है. एक बड़ा नेटवर्क यहां काम कर रहा है. पिछले 15 साल से इन कारोबारियों के पीछे एनआइए व स्थानीय पुलिस लगी है. लेकिन कोई विशेष खुलासा अब तक हाथ नहीं लग पाया है. अब ताे खबर यहां तक है कि पाकिस्तान की नजर इस इलाके पर है. जो झारखंड व पश्चिम बंगाल के भोले भाले युवाओं को साथ लेकर अपना नेटवर्क फैला रहा है. खबर यहां तक है कि कोलकाता जैसे महानगर में इन कारोबारियों का बड़ा नेटवर्क काम कर रहा है. सूत्रों की मानें तो पाकिस्तान का तार बंगलादेश के कारोबारियों से जुड़ा है जो झारखंड व पश्चिम बंगाल में जाली नोट खपा रहा है.हाटाें पर विशेष नजरऐसे कारोबारी छोटे-छोटे स्थानों, बाजारों व हाट-बाजार में ज्यादा दिमाग लगाते हैं. पश्चिम बंगाल के कलियाचक व मालदा ऐसे कारोबारियों का खास अड्डा है. इन्हीं अड्डों से पूरे गिरोह का संचालन किया जाता है. गौरतलब हो कि पश्चिम बंगाल के मालदा जिला के कलियाचक से बांग्लादेश की दूरी महज 15-16 किलोमीटर है. इन गिरोह का तार पश्चिम बंगाल के कोलकाता, बर्द्धमान, मालदा, कलियाचक, फरक्का, रामपुरहाट के अलावे झारखंड व बिहार के कई शहरों तक फैला हुआ है.जाली नाेट कारोबारियों का रूटसूत्रों की मानें तो पाकुड़ स्टेशन ऐसे कारोबारियों के लिए सेफ जोन माना जा रहा है. पश्चिम बंगाल के मालदा व कलियाचक से संचालित ऐसे गिरोह के सदस्य फरक्का डाक बंगला मोड़ होते हुए पाकुड़ स्टेशन पहुंचते हैं. जहां से जाली नोटों को रांची, धनबाद, कोलकाता, बर्द्धमान सहित अन्य महानगरों में ट्रेन के माध्यम से खपाने का प्रयास करते हैं. स्टेशन पर हुई थी गिरफ्तारीहाल ही में पाकुड़ पुलिस को जाली नोट खपाने के मामले में बड़ी सफलता मिली थी. एसपी अजय लिंडा के नेतृत्व में एसडीपीओ किशोर कौशल व थाना प्रभारी महेश प्रसाद द्वारा स्टेशन के समीप से गुप्त सूचना के आधार पर 20 सितंबर 2015 को 3 लाख के जाली नोट के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया था.क्या कहते हैं एसपीएसपी अजय लिंडा ने कहा कि जाली नोट के कारोबार से जुड़े अपराधियों को बख्शा नहीं जायेगा. पुलिस ऐसे गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी को लेकर योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई कर रही है. पुलिस को इस दिशा में कई अहम सुराग भी मिले हैं. जल्द ही पुलिस को बड़ी सफलता मिलने की उम्मीद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें