ओके::: मतदान केेंद्रों पर सुविधाओं का टोटाबोरियो, पतना व बरहरवा के कुल 716 मतदान केेंद्रों पर 22 को पड़ेंगे वोटसेक्टर पदाधिकारियों ने अपनी अद्यतन रिपोर्ट में गिनाई समस्याएं प्रतिनिधि, साहिबगंज पंचायत चुनाव को लेकर मतदान केद्रों पर मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है. पहले चरण में तीन प्रखंडों में होने वाले चुनाव के लिए बने मतदान केेंद्रों पर बुनियादी समस्याओं को अंबार है. विदित हो कि बोरियो, पतना व बरहरवा के कुल 716 मतदान केेंद्रों में पहले चरण में मतदान होगा. कहीं चापाकल खराब है तो कहीं शौचालय नहीं है. ज्यादातर केेंद्रों पर रैंप का इंतजाम भी नहीं है. मतदाताओं को बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास अबतक रंग नहीं ला सका है. मतदान से पूर्व डीसी ने जिले में पहले चरण के मतदान के लिए तीन प्रखंड बरहरवा, पतना व बोरियो के सेक्टर पदाधिकारियों से जब मतदान केेंद्रों का अद्यतन भौतिक सत्यापन कराया तो बुनियादी समस्याएं सामने आयी. प्रखंड विकास पदाधिकारियों ने भी स्वीकार किया है कि समस्याएं है. निदान का प्रयास चल रहा है. केंद्र जहां सुविधाएं नहीं1. बरहरवा प्रखंड के मतदान केेंद्र संख्या 14,24,24,219,272,283,286 व 336,341,342,372 का हाल- केंद्र तक पहुंचने के लिए सड़क नहीं – चापाकल खराब – शौचालय का इंतजाम नहीं – रैंप का इंतजाम नहीं 2. पतना प्रखंड के मतदान केेंद्र संख्या 126,127,128,130,135 का हाल – बूथों पर कहीं शौचालय नहीं – चापाकल का इंतजाम नहीं – उरसा पहाड़, आमडंडा पहाड़, केशचिपडी, तेघड़ा पहाड़, पांदनभीठा पहाड़ पर आवागमन के लिए मुक्कमल सड़क नहीं – बोरियो प्रखंड के मतदान केेंद्र संख्या 43 में चापाकल खराब – 46 केंद्रों तक जाने के लिए रास्ता नाले में तब्दील- 45 के रास्ते में कूप बाधक है- 52 में छोटी-छोटी गाड़ियां भी नहीं जा सकती- 60 व 61 का रास्ता कच्चा व जर्जर- कई बूथों पर बिजली नहीं
???::: ????? ????????? ?? ???????? ?? ????
ओके::: मतदान केेंद्रों पर सुविधाओं का टोटाबोरियो, पतना व बरहरवा के कुल 716 मतदान केेंद्रों पर 22 को पड़ेंगे वोटसेक्टर पदाधिकारियों ने अपनी अद्यतन रिपोर्ट में गिनाई समस्याएं प्रतिनिधि, साहिबगंज पंचायत चुनाव को लेकर मतदान केद्रों पर मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है. पहले चरण में तीन प्रखंडों में होने वाले चुनाव के लिए बने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement