ओके::अंतिम दिन प्रत्याशियों ने प्रचार-प्रसार में झोंकी ताकत पंचायत समिति सदस्य दिलीप प्रमाणिक ने किया जनसंपर्क फोटो नं 21 एसबीजी 11 हैं.कैप्सन: शनिवार को बडा मदनशाही पंचायत मे जनसंपर्क करते दिलीप साहिबगंज. बोरियो प्रखंड के बड़ा मदनशाही से पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी दिलीप प्रमाणिक ने अपने पंचायत के फाटक, बड़ा व छोटा मदनशाही, खुटहरी गांव में अंतिम दिन घर-घर जाकर जनसंपर्क किया और अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. मौके पर भीम मंडल, शिवा मंडल, सत्यनाराण ठाकुर, रामधन मंडल, मनोज मंडल, सविता देवी, राजोे देवी, विलास मंडल, सुधीर मंडल, मोतीलाल मंडल, मिलन देवी सहित दर्जनों कार्यकर्ता साथ में थे. जिप प्रत्याशी एनीकलारा हांसदा ने किया जनसंपर्क साहिबगंज. बोरियो के उत्तरी क्षेत्र से जिप प्रत्याशी एनीकलारा हांसदा ने शनिवार को भी अंतिम दिन बांझी संथाली, लोहंडा, मदनशाही, खुटहरी, बड़ा तौफिर, सौतीचौकी पांगडो क्षेत्र में दिनभर जनंसपर्क किया. इस दौरान वे मतदाताओं से मिले और अपने पक्ष में वोट देने की अपील की. मौके पर रामा पहाड़िया, सूरजा पहाड़िया, जोसेफ, जीसू मोहली, मनोज किस्कू, पाकु टुडू, फ्रांसिस हेंब्रम, संझली हांसदा, देवपहाड़ प्रधान सहित कई लोग उपस्थित थे. सुनील यादव उर्फ फिरोज ने किया जनसंपर्क फोटो नंबर 21 एसबीजी 9 हैकैप्सन : शनिवार को जनसंपर्क करते फिरोज साहिबगंज. सदर प्रखंड के जिला परिषद सदस्य के उम्मीदवार सुनील यादव उर्फ फिरोज ने अंतिम दिन लालबथानी, शोभनपुर भट्ठा, महादेवगंज, किशनप्रसाद सहित कई गांवों का दौरा कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. इस दौरान दाहू यादव, बबन यादव, रमेश यादव, अनिल ओझा सहित कई सदस्य साथ में थे. यारानुल हक उर्फ गोले ने किया जनसंपर्क फोटो नंबर 21 एसबीजी 10 हैकैप्सन : शनिवार को जनसंपर्क करते फिरोजसाहिबगंज. सदर प्रखंड के जिला परिषद सदस्य पद के उम्मीदवार यारानुल हक उर्फ गोले ने शनिवार को किशन प्रसाद, बड़ी कोदरजन्ना, छोटी कोदरजन्ना सहित कई गांवों का दौरा कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. इस दौरान मकसूद, लुधिया, इजराफुल, साकिब, महबूब, अबुल, महेंद्र, पवन सहित कई सदस्य साथ में थे.
???::????? ??? ???????????? ?? ??????-?????? ??? ????? ????
ओके::अंतिम दिन प्रत्याशियों ने प्रचार-प्रसार में झोंकी ताकत पंचायत समिति सदस्य दिलीप प्रमाणिक ने किया जनसंपर्क फोटो नं 21 एसबीजी 11 हैं.कैप्सन: शनिवार को बडा मदनशाही पंचायत मे जनसंपर्क करते दिलीप साहिबगंज. बोरियो प्रखंड के बड़ा मदनशाही से पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी दिलीप प्रमाणिक ने अपने पंचायत के फाटक, बड़ा व छोटा मदनशाही, खुटहरी गांव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement