जाली नोट खपाने मामले में अजीरूल के निशानदेही पर बरहरवा से एक गिरफतार प्रतिनिधि, हिरणपुरजाली नोट खपाने मामले में हिरासत में लिये गये अजीरूल हुसैन के निशानदेही पर पुलिस ने कई ठिकानों पर छापेमारी की. पुलिस ने चांचकी, चांदपुर, तिलभीटा, गुमानी आदि स्थानों पर छापेमारी की. छापेमारी के क्रम में बरहरवा के हस्तीपाड़ा स्थित छोटा चांदपुर के चाय दुकानदार वसीम शेख को हिरासत में लिया. जिसकी पहचान अजीरूल हुसैन ने की. सूत्रों के अनुसार उक्त दोनों आरोपी ने इस तरह के वारदातों को अंजाम देने में अन्य आरोपी का नाम भी पुलिस को बताया है. थाना प्रभारी बाबुवंशी साव ने बताया कि आरोपी अजीरूल हुसैन के निशानदेही पर वसीम शेख को हिरासत में लिया गया है. वहीं श्री साव ने इस घटना में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में कुछ भी बताने से इनकार किया है. छापेमारी के क्रम में एसआइ धनपति लोहरा व अन्य पुलिस बल भी मौजूद थे. सूत्रों के अनुसार आरोपी अजीरूल शेख को बिते कई बार हिरणपुर सप्ताहिक हाट में देखा गया है. अजीरूल ने बीते गुरुवार को चश्मा दुकान में चश्मा खरीद कर एक हजार रुपये का जाली नोट दुकानदार को थमाया था. लेकिन दुकानदार द्वारा जाली नोट पहचान लेने पर वह वहां से चला गया था.
BREAKING NEWS
???? ??? ????? ????? ??? ?????? ?? ????????? ?? ?????? ?? ?? ???????
जाली नोट खपाने मामले में अजीरूल के निशानदेही पर बरहरवा से एक गिरफतार प्रतिनिधि, हिरणपुरजाली नोट खपाने मामले में हिरासत में लिये गये अजीरूल हुसैन के निशानदेही पर पुलिस ने कई ठिकानों पर छापेमारी की. पुलिस ने चांचकी, चांदपुर, तिलभीटा, गुमानी आदि स्थानों पर छापेमारी की. छापेमारी के क्रम में बरहरवा के हस्तीपाड़ा स्थित छोटा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement