रेलवे के तीन क्वार्टर में लाखों की चोरी, पेज 3 का लीड खबर फोटों नं 20 एसबीजी 15,16 हैं.कैप्सन: शुक्रवार को चोरी की सामान दिखाते एएसएम.बिखरा सामान.संवाददाता, साहिबगंजसाहिबगंज शहर के नॉर्थ कॉलोनी के 3 रेलवे क्वार्टर में 18 , 19 नवंबर की रात अज्ञात चोरो ने ताला तोड़कर लाखों के सामान की चोरी कर ली है. क्वार्टर नं0-118/एफ में पदस्थापित महाराजपुर के एएसएम शत्रुधन कुमार के घर के ताले व गोदरेज के अलमीरा को तोड़कर लाखों रुपये की जेवरात साड़ी व अन्य सामान की चोरी कर ली. वे अपने घर नालदा छठ पूजा के लियें गये थे. उसी के बगल में क्वार्टर नंबर 169/एफ में रहने वाले संजय कुमार दानापुर अपने घर छठ के लिये गये थे. वे भी जब बीती रात अपने घर आये तो देखा कि क्वार्टर के अंदर के ताला टूटा हुआ है. साड़ी सहित हजारों रुपये के जेवरात गायब हैं. जबकि क्वार्टर नंबर 61/बी /एन/सी में रहने वाले रामविलास को तो अज्ञात चोरों ने अंदर में घुसकर साड़ी व अन्य सामान की चोरी कर ली. जब रामविलास जगने लगा तो मुख्य गेट पर ताला लगाकर चोर फरार हो गए. दिवाल छड़पकर वे बाहर आयें. इनके घर में भी लगभग 50 हजार रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली गयी है. इधर आरपीएफ पुलिस अनिल कुमार पहुंच कर मामले की जांच की तथा नगर थाना में एएसएम, रामविलास द्वारा लिखित शिकायत की गई. थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है, पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. चोरी की बढ़ती घटना से लोगों में चिंता का विषय बना हुआ है.
BREAKING NEWS
????? ?? ??? ???????? ??? ????? ?? ????, ??? 3 ?? ??? ???
रेलवे के तीन क्वार्टर में लाखों की चोरी, पेज 3 का लीड खबर फोटों नं 20 एसबीजी 15,16 हैं.कैप्सन: शुक्रवार को चोरी की सामान दिखाते एएसएम.बिखरा सामान.संवाददाता, साहिबगंजसाहिबगंज शहर के नॉर्थ कॉलोनी के 3 रेलवे क्वार्टर में 18 , 19 नवंबर की रात अज्ञात चोरो ने ताला तोड़कर लाखों के सामान की चोरी कर ली […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement