19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???::?????? ????? ?? ?????? ???? ???????? ?? ???? ????

ओके::उदयमान सूर्य को अर्घ्य देकर व्रतियों ने किया पारन फ्लैग-छठ घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, हर तरफ दिखा उल्लास 18 नवंबरफोटो-01,02,03 व 04 -बरहरवा से जा रहा है.कैप्शन-बरहरवा छठ घाट पर श्रद्धालु, कोटालपोखर झरना स्थित छठ घाट, उधवा बेगमगंज स्थित छठ घाट व बरहेट स्थित छठ घाट–छठ घाटों को आकर्षक ढंग से सजाया गया […]

ओके::उदयमान सूर्य को अर्घ्य देकर व्रतियों ने किया पारन फ्लैग-छठ घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, हर तरफ दिखा उल्लास 18 नवंबरफोटो-01,02,03 व 04 -बरहरवा से जा रहा है.कैप्शन-बरहरवा छठ घाट पर श्रद्धालु, कोटालपोखर झरना स्थित छठ घाट, उधवा बेगमगंज स्थित छठ घाट व बरहेट स्थित छठ घाट–छठ घाटों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था–कई श्रद्धालु गाजे-बाजे के साथ दंडवत छठ घाट पहुंचेप्रभात खबर टोलीबरहरवा/पतना/बरहेट/कोटालपाेखर/उधवासूर्य उपासना का चार दिनी पवित्र महापर्व छठ बुधवार को उदयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हुआ. छठ को लेकर सभी पूजा पंडालों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. बरहरवा के पंपिया पोखर, लबदा पोखर, थाना पोखर, कालीतल्ला पोखर, अस्मल्ला पोखर, झालदिग्घी पोखर, मुंशी पोखर, रेलवे पोखर आदि जगहों में घाट बनाकर भगवान भास्कर को सामूहिक रूप से अर्घ्य दिया गया. पतना प्रखंड क्षेत्र के रांगा, दिग्घी, केलाबाड़ी के अलावा अन्य स्थानों पर तालाबों में छठव्रतियों द्वारा बुधवार को उदयमान सूर्य को अर्घ्य दिया गया. बरहेट प्रखंड क्षेत्र के कुसमा, गुमानी नदी घाट, पंचकठिया, रघुनाथपुर में तालाब तथा प्रखंड मुख्यालय में भूतेश्वर नाथ मंदिर गुमानी नदी के किनारे सैकड़ों छठ व्रतधारियोें ने बुधवार को सूर्य को अर्घ्य किया. कई श्रद्धालु ढोल-बाजे के साथ दंडवत छठ घाट पहुंचे. कोटालपोखर कोटालपोखर झरना मंदिर स्थित छठ घाट, हाटपाड़ा पोखर व राजा पोखर के घाटों पर लोगों ने अर्घ्य देकर छठ माई की पूजा-अर्चना की गयी. विभिन्न पूजा समितियों द्वारा आकर्षक लाइट गेट व चाइनिज लाइटों द्वारा छठ घाटों को सजाया गया. उधवा के केलाबाड़ी, मसना, आतापुर, नवपाड़ा, बेगमगंज, राधानगर, श्रीधर, फुदकीपुर, उधवा सहित अन्य स्थानों पर गंगा घाट व तालाबों में छठ व्रतियों द्वारा भगवान भास्कर की पूजा-अर्चना की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें