18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

??? :: ?? ?????? ??? ???? ?? ??, ????? ?? ???????? ????

ओके :: आज खुलेगा मां काली का पट, दर्शन को उमड़ेंगे भक्त काली पूजा के लिये सज-धजकर तैयार हुआ पूजा पंडालबायसी मंदिर में व्हाईट हाउस का पंडाल बना आकर्षण का केन्द्रफोटो नं0 10 एसबीजी 7,8,9,10,11 हैकैप्सन-मंगलवार को बायसी स्थान में बना पंडालकिदवई पथ मे बना मुडीकटवा काली मंदिरजयप्रकाश चौक पर बना भव्य पंडालमुडीकटवा मंदिर में […]

ओके :: आज खुलेगा मां काली का पट, दर्शन को उमड़ेंगे भक्त काली पूजा के लिये सज-धजकर तैयार हुआ पूजा पंडालबायसी मंदिर में व्हाईट हाउस का पंडाल बना आकर्षण का केन्द्रफोटो नं0 10 एसबीजी 7,8,9,10,11 हैकैप्सन-मंगलवार को बायसी स्थान में बना पंडालकिदवई पथ मे बना मुडीकटवा काली मंदिरजयप्रकाश चौक पर बना भव्य पंडालमुडीकटवा मंदिर में बना प्रतिमापूर्वी फाटक मे बनी काली मंदिरबंगाली टोला मे स्थापित काली मंदिरसंवाददाता, साहिबगंज शहर के सभी काली मंदिरों व पूजा पंडालो का पट भक्तजनों के दर्शन के लिये बुधवार को खोल दिया जायेगा. मां के पट खुलते ही काली मंदिरो व पूजा पंडालों में मां काली के दर्शन करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ेगी. शहर के गुल्ली भट्ठा के बम काली पूजा समिति द्वारा 20 फीट की आकर्षक प्रतिमा व पंडाल का निर्माण दहला दुर्गा स्थान के कालीपूजा समिति के द्वारा पंडाल का निर्माण कर मां काली की प्रतिमा स्थापित की गई है. चौक बाजार कालीपूजा समिति द्वारा काली की प्रतिमा ,टमटम स्टैंड कालीपूजा समिति द्वारा भव्य पंडाल एवं बायसी मंदिर में व्हाईट हाउस का पंडाल का निर्माण किया गया है, जो आकर्षण का केन्द्र बना हैं. बड़ी काली पूजा समिति पोखरिया द्वारा पूजा पंडाल में काली प्रतिमा के साथ मां सरस्वती, मां लक्ष्मी, कार्तिक व गणेश जी की प्रतिमा स्थापित हुई है. कृष्णनगर काली पूजा समिति, बड़तल्ला काली पूजा समिति, बड़ी शीतला मंदिर कालीपूजा समिति, नॉर्थकॉलोनी काली पूजा समिति, रसुलपुर दहला काली पूजा समिति, सुभाष कॉलोनी, बंगाली टोला कालीपूजा समिति, तालबन्ना काली पूजा समिति, जयप्रकाश चौक काली पूजा समिति ,झंडामेला काली पूजा समिति, जिरवाबाड़ी काली पूजा समिति द्वारा आकर्षक पंडाल बना कर मां काली की प्रतिमा स्थापित की गई है. सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें