दीपावली :::: धनतेरस को लेकर बरहरवा में हुआ 30 लाख का कारोबार 09 नवंबरफोटो संख्या-02 03-बरहरवा से जा रहा हैकैप्सन-फर्नीचर दुकान में खरीदारी करते ग्राहक व गुमानी शोरूम में बाइक खरीदते लोग.प्रतिनिधि, बरहरवाप्रखंड क्षेत्र के स्थानीय बाजार,कोटालपोखर व गुमानी में धनतेरस को लेकर लोगों ने जमकर खरीदारी की. करीबन 30 लाख रुपये के कारोबार होने का अनुमान है. सब्जी मंडी स्थित इलेक्ट्रॉनिक दुकान, मेनरोड स्थित बरतन दुकान, सर्राफा दुकान में लोगों की भीड़ खरीदारी करने के लिये लगी रही. कोटालपोखर पत्थलडीपु रोड स्थित एक फर्नीचर की दुकान में लोग धनतेरस के मौके पर अलमीरा, सोफासेट, शोकेस, कुरसी, टेबल आदि की खरीदारी की. वहीं गुमानी स्थित एक मोटरसाइकिल शोरूम में धनतेरस के अवसर पर लोगों ने मोटरसाइकिल की भी खरीदारी की. दुकानदार मो मोफीजुल ने बताया कि धनतेरस के अवसर पर मोटरसाइकिल की भारी डिमांड है. अब तक दर्जनों मोटरसाइकिल की बिक्री हो चुकी है. युवा वर्ग के लोग मोटरसाइकिल खरीदने में काफी दिलचस्पी ले रहे हैं. वहीं दूसरी ओर बरहेट, उधवा के स्थानीय बाजारों में धनतेरस को लेकर लोगों ने जमकर खरीदारी की.
??????? :::: ?????? ?? ???? ?????? ??? ??? 30 ??? ?? ???????
दीपावली :::: धनतेरस को लेकर बरहरवा में हुआ 30 लाख का कारोबार 09 नवंबरफोटो संख्या-02 03-बरहरवा से जा रहा हैकैप्सन-फर्नीचर दुकान में खरीदारी करते ग्राहक व गुमानी शोरूम में बाइक खरीदते लोग.प्रतिनिधि, बरहरवाप्रखंड क्षेत्र के स्थानीय बाजार,कोटालपोखर व गुमानी में धनतेरस को लेकर लोगों ने जमकर खरीदारी की. करीबन 30 लाख रुपये के कारोबार होने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement