14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

?????? ????? ????? ??? ?? ??? ??? ????

चांडिल बांयी मुख्य नहर का काम हुआ पूरावरीय संवाददाता, रांचीस्वर्णरेखा परियोजना से संबद्ध चांडिल मुख्य नहर का काम पूरा हो गया है. कुल 127.8 किमी लंबी इस नहर के 108.6 किमी तक का काम पहले हो चुका था, पर इसी जगह एक रेल अोवरब्रिज होने के कारण रेलवे क्लियरेंस के लिए मामला अटका हुआ था. […]

चांडिल बांयी मुख्य नहर का काम हुआ पूरावरीय संवाददाता, रांचीस्वर्णरेखा परियोजना से संबद्ध चांडिल मुख्य नहर का काम पूरा हो गया है. कुल 127.8 किमी लंबी इस नहर के 108.6 किमी तक का काम पहले हो चुका था, पर इसी जगह एक रेल अोवरब्रिज होने के कारण रेलवे क्लियरेंस के लिए मामला अटका हुआ था. इधर, रघुवर सरकार के अाते ही क्लियरेंस मिल जाने के बाद गत 10 माह में इस नहर का काम शेष 19.2 किमी तक पूरा कर दिया गया. अब पानी इस नहर से महुलिया तथा बहरगोड़ा के चैनल तक भी पहुंच गया है. इसे इस तरह भी देखा जा सकता है कि इस नहर का काम स्वर्णरेखा परियोजना के वर्ष 1978-79 में शुरू होने के बाद से होता रहा था. यानी करीब 35 वर्ष तक जहां 108 किमी नहर बन सकी थी. वहीं 10 माह में 19 किमी का काम हो गया. कुल 6613.74 करोड़ लागत वाली स्वर्णरेखा परियोजना के पूर्ण होने पर करीब 99 हजार हेक्टेयर भूमि की सिंचाई होगी. परियोजना को 31 मार्च 2018 तक पूरा कर लेने का लक्ष्य है. हालांकि अभी कई काम बाकी है, जिसे रफ्तार देने की कोशिश हो रही है.प्रोजेक्ट की वर्तमान स्थितिविभिन्न भाग विवरण संबंधित राज्य भौतिक उपलब्धि (फीसदी में)चांडिल डैम चांडिल में डैम झारखंड 100.00चांडिल बायीं मुख्य नहर 127.8 किमी लंबी झारखंड व प.बंगाल 100.00चांडिल दायीं मुख्य नहर 33.74 किमी लंबी झारखंड 00.00गालुडीह बराज गालुडीह में बराज झारखंड 100.00गालुडीह दायीं मुख्य नहर झारखंड 65.56 किमी लंबी झारखंड 75.00गालुडीह बायीं मुख्य नहर 56.04 किमी लंबी झारखंड 20.00ईचा डैम ईचा-चलिआंवा में खरकई नदी पर झारखंड 10.00ईचा बायीं मुख्य नहर 19.75 किमी लंबी झारखंड 30.00ईचा दायीं मुख्य नहर 30.21 किमी लंबी झारखंड 30.00खरकई बराज खरकई नदी पर झारखंड 00.00खरकई बायीं मुख्य नहर 2.50 किमी लंबी झारखंड 00.00 फीसदीखरकई दायीं मुख्य नहर 29.83 किमी लंबी झारखंड 25.00 फीसदी——————————————————————————————————————————————————————————————————————————————————————————–आरोपी अधिकारी को मंत्री का सचिव बनाने की तैयारीकृषि अफसर जेपी तिवारी का सेवावृत मांगा मंत्रिमंडल सचिवालय नेमनोज सिंहरांची : कृषि विभाग के आरोपी अधिकारी जय प्रकाश तिवारी को कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी का सरकारी अाप्त सचिव बनाने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए मंत्रिमंडल सचिवालय व निगरानी विभाग ने कृषि विभाग को पत्र लिखकर श्री तिवारी का सेवावृत (सर्विस रिकार्ड) मांगा है. मंत्रिमंडल निगरानी की सूचना पर कृषि विभाग के द छोटानागपुर परिक्षेत्र के संयुक्त कृषि निदेशक (जेडीए) ने सीधे सर्विस रिकार्ड मंत्रिमंडल निगरानी को भेज दिया है. मंत्रिमंडल निगरानी ने 15 अक्तूबर को कृषि विभाग को इस संबंध में पत्र लिखा था. संयुक्त कृषि निदेशक ने मंत्रिमंडल निगरानी को लिखे पत्र में जिक्र किया है कि श्री तिवारी कृषि सेवा कोटि-2 (अभियंत्रण) के पदाधिकारी हैं. वह कभी आप्त सचिव के पद पर पदस्थापित नहीं रहे हैं. श्री तिवारी ने विभाग को खुद सेवा इतिहास उपलब्ध कराया है. इसे अग्रतर कार्रवाई के लिए भेजा जा रहा है.बिरसा पक्का चेक डैम में हैं आरोपीकृषि अभियंत्रण के अधिकारी जेपी तिवारी पर बिरसा पक्का चेक डैम और सुक्ष्म सिंचाई परियोजना में गड़बड़ी करने का आरोप लगा है. इसकी जांच करायी जा रही है. 27 जुलाई को फिर इनके खिलाफ निगरानी में शिकायत हुई है. इसकी जांच कराने का आग्रह कृषि विभाग के सचिव से मंत्रिमंडल सचिवालय व निगरानी विभाग ने की है. श्री तिवारी पर कई निर्माण कार्यों में तकनीकी स्वीकृति देने का मामला है. इसकी जांच निगरानी विभाग कर रही है. सुक्ष्म सिंचाई परियोजना में लाभुको को स्कीम के अनुसार लाभ नहीं देने का मामला चल रहा है.जेडीए की भूमिका पर भी संदेहपूरे मामले में संयुक्त कृषि निदेशक की भूमिका पर भी संदेह किया जा रहा है. अंतर मंत्रालय चिट्ठी हमेशा विभागीय सचिव और मंत्री के माध्यम से होता है. यहां संयुक्त कृषि निदेशक खुद ही मंत्रिमंडल निगरानी विभाग के पत्राचार कर रहे हैं. सेवावृत भी विभागीय भेजी जानी चाहिए थी. वह भी श्री तिवारी द्वारा जमा किया हुआ सेवावृत मंत्रिमंडल निगरानी के भेज दिया गया है.—————————————————————————————————————————————-जेपीएससी द्वारा रिजेक्ट 618 अभ्यार्थियों मामले की जांच का आदेशरांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पांचवे सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा में जेपीएससी द्वारा 618 अभ्यार्थियों को तकनीकी कारणों अस्वीकृत किये जाने के मामले की जांच का आदेश दिया है. मुख्यमंत्री जन शिकायत कोषांग के उप सचिव मनोहर मरांडी ने इस बारे में कार्मिक विभाग के सचिव को पत्र लिखा है. कार्मिक विभाग को मामले में समुचित कार्रवाई कर 15 दिनों के अंदर मुख्यमंत्री सचिवालय को रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है. मालूम हो कि जेपीएससी की मुख्य परीक्षा में लगभग दो हजार अभ्यार्थी शामिल हुये थे. उनमें से 618 अभ्यार्थियों को जेपीएससी ने रिजेक्ट करते हुये उनका रिजल्ट जारी नहीं किया. अस्वीकृत किये गये अभ्यार्थियों ने इसका विरोध किया. उन्होंने मुख्यमंत्री के जन शिकायत कोषांग में आवेदन कर मामले की जांच कराने का अनुरोध किया है. मामले में अस्वीकृत किये गये अभ्यार्थियों ने जेपीएससी पर मनमानी का आरोप लगाते हुये विरोध जताया है. अभ्यार्थयों का कहना है कि प्रश्नपत्र वितरण में की गयी देरी का खामियाजा परीक्षार्थियों को चुकाना पड़ रहा है.—————————————————————————————————————————————-वनवासी क्रीड़ा महोत्सव 27 दिसंबर से, पूरे देश से 3000 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे-वनवासी खिलाड़ियों को आगे लाना ही मुख्य उद्देश्य: शक्तिपदरांची . वनवासी कल्याण केंद्र की ओर से 27 से 31 दिसंबर तक सांतवां राष्ट्रीय वनवासी क्रीड़ा महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. सभी स्पर्धाएं खेलगांव में होंगी़ इसमे पूरे देश भर 35 राज्य इकाई से 3000 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. इस महोत्सव में 32 टीमें भाग लेंगी. इनमें 2000 पुरूष व 1000 महिला खिलाड़ी शामिल हैं. इसके अलावा रेफरी, विशेषज्ञ व प्रशिक्षक भी होंगे. इस संबंध में वनवासी कल्याण केंद्र के अखिल भारतीय खेलकूद प्रमुख शक्तिनाथ ठाकुर ने पत्रकारों को बताया कि महोत्सव खेलगांव में होगा. इसका उदघाटन 27 दिसंबर को एक बजे किया जायेगा. महोत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी आने की संभावना है. उन्होंने बताया कि उद्घाटन समारोह में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पीटी उषा, अंशु जेनसुंपा, सरदार मिल्खा सिंह होंगे़ वहीं समापन समारोह में विशिष्ट अतिथि के तौर पर कविता राउत के अलावा कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मौजूद रहेंगे़ श्री ठाकुर ने बताया कि क्रीड़ा महोत्सव के जरिये वनवासी कल्याण केंद्र गांवों में रह रहे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आगे लाना उद्देश्य है़ नगरों में प्रशिक्षण केंद्र तो है पर यहां से खलाड़ी नहीं निकल रहे हैं. अच्छे खिलाड़ियों का आना कम हो गया है़ इसे देखते हुए वनवासी कल्याण केंद्र ने 1987 में एकलव्य खेलकूद प्रकल्प बनाया और खिलाड़ियों की खोज में जुट गया़ इस महोत्सव में पांच स्पर्धाएं होंगी़ इनमें एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल व आर्चरी शामिल है़ उन्होंने बताया कि हर वर्ष प्रयोग के तौर पर एक खेल को शामिल किया जाता है़ इस बार हमलोगों ने वॉलीबॉल को शामिल किया है़ महोत्सव का समापन 31 दिसंबर को होगा. उन्होंने बताया कि समापन 31 दिसंबर को दिन के एक बजे होगा़ संवाददाता सम्मेलन में हिम्मत सिंह, मेजर सुरेंद्र नाथ माथुर, अतुल जोग व प्रणय दत्त भी मौजूद थे़सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा:वनवासी कल्याण आश्रम द्वारा आयोजित क्रीड़ा महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किये जायेंगे़ इसमें मिजोरम, मणिपुर, असम, राजस्थान, आंध्रप्रदेश व झारखंड समेत अन्य कई राज्यों की लोकनृत्य भी पेश किये जायेंगे.26 को भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली से निकलेगा मशाल:संगठन मंत्री प्रणय दत्त ने बताया कि क्रीड़ा महोत्सव को लेकर 26 दिसंबर को मशाल निकाला जायेगा़ यह मशाल भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातु से निकलेगा़ 26 को ही मशाल रांची पहुंचेगा़ यहां पूरे शहर भ्रमण कर मशाल खेलगांव पहुंचेगा़175 गोल्ड व 25 ट्रॉफियां बटेंगी:अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम में इस बार में 175 गोल्ड बाटें जायेंगे़ इसके अलावा 175 सिल्वर व 90 ब्रांज भी दिये जायेंगे़ वहीं 25 ट्राफियां भी दी जायेंगी़—————————————————————————————————————————————-झारखंड में पस्त, सुस्त पड़ी राजद-जदयू में भी आयेगी जानबिहार चुनाव परिणाम से उत्साहित हुए दोनों दलों के कार्यकर्ता, झारखंड में बदल सकता है समीकरणलंबे अंतराल बाद दलाें में लौटी रौनकब्यूरो प्रमुखरांची : बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम का असर झारखंड की राजनीति पर भी पड़ेगा़ झारखंड में पस्त-सुस्त पड़े दोनों दलों में बिहार के नतीजे ने जान फूंक दी है़ पिछले वर्ष झारखंड विधानसभा चुनाव में दोनों ही दलों का खाता नहीं खुला था़ झारखंड में दलों के कार्यकर्ता हतोत्साहित थे़ जदयू- राजद का शीर्ष नेतृत्व भी बिहार में व्यस्त रहा़ दोनों दलों ने बिहार फतह करने के बाद झारखंड पर ध्यान देंगे़ जदयू -राजद के कैंप में लंबे अंतराल के बाद रौनक आयी है़ दोनों दलों के कार्यकर्ता अब जोर लगायेंगे़ पलामू और उत्तरी छोटानागुपर के इलाके में इन दलों की पैठ है़ झारखंड में दोनों दलों का पहले एक दर्जन से ज्यादा सीटों पर एक समय कब्जा रहा था़बाबूलाल से बढ़ सकती है नजदीकीरांची : आने वाले दिनों में जदयू-राजद झारखंड की राजनीति में एक बार फिर दखल जमाने के लिए दावं चल सकते है़ं बाबूलाल मरांडी की नीतीश कुमार के साथ नजदीकी रही है़ इस बार चुनाव में श्री मरांडी ने महागंठबंध के पक्ष में प्रचार भी करने पहुंचे थे़ मरांडी ने नीतीश कुमार के आग्रह पर पांच विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार किया़ जदयू-राजद को झारखंड में नेता की भी तलाश होगी़ ऐसे में आने वाले दिनों में मरांडी को यह खेमा आगे बढ़ा सकता है़बिहार ने दिशा दी है, हम झारखंड में भी आगे बढ़ेंगे : गिरिनाथरांची : भाजपा पूरे देश में झांसा देने का काम कर रही है़ बिहार में राजनीतिक चेतना है़ महात्मा गांधी हो या जयप्रकाश नारायण बिहार की जनता खड़ा रही है़ बिहार की जनता ने देश को संदेश दिया है़ भाजपा को धरातल पर ला कर खड़ा कर दिया है़ नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सुशासन और विकास की राह में आगे बढ़ेगा़ झारखंड में भी महागंठबंधन आगे आयेगा़ हम केंद्र और राज्य की अंहकारी सरकार के खिलाफ मिल कर मोरचा खोलेंगे़—————————————————————————————————————————————-डॉ राजेश्वर प्रसाद पर नहीं साबित हो सका धोखाधड़ी का आरोपपत्नी की अनुपस्थिति में मरीजों को देखने और हस्ताक्षर करने का था आरोपपुलिस को अनुसंधान में नहीं मिले चिकित्सक के खिलाफ साक्ष्यसरकार के निर्देश पर 30 मार्च को सदर थाने में दर्ज हुआ था केसरांची: कर्मचारी राज्य बीमा चिकित्सालय कोकर में पूर्व में पदस्थापित डॉ राजेश्वर प्रसाद के खिलाफ अनुसंधान में धोखाधड़ी और जालसाजी का आरोप साबित नहीं हो सका. उन पर आरोप था कि वह स्वंय मरीजों को देखकर अपनी पत्नी डॉ पूनम राज के नाम पर मरीजों को देखने का उल्लेख रजिस्टर में करते हैं. इसके साथ ही डॉ पूनम राज की अनुपस्थिति में वह खुद रजिस्टर में उनकी उपस्थिति का हस्ताक्षर करते थे मामले में सरकार के निर्देश पर 30 मार्च को सदर थाना केस दर्ज हुआ था. इस केस का अनुसंधान पुलिस ने पूरा कर लिया है. केस के अनुसंधान के दौरान पुलिस को इससे संबंधित साक्ष्य नहीं मिले. इसलिए केस के अनुसंधानक ने वरीय पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर राजेश्वर प्रसाद के खिलाफ साक्ष्य नहीं मिलने की बात का उल्लेख करते करते हुए अंतिम रिपोर्ट न्यायालय में भेजने का निर्णय लिया है.उल्लेखनीय है कि दर्ज प्राथमिकी के अनुसार आठ जनवरी, 2015 को श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के विशेष सचिव और बीमा चिकित्सा निदेशालय के प्रभारी निदेशक ने कर्मचारी राज्य बीमा चिकित्सालय कोकर का औचक निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान डॉक्टर राजेश्वर प्रसाद द्वारा अनियमितता बरतें जाने की बात सामने आयी थी. डॉ प्रसाद के द्वारा अपनी पत्नी पूनम राज, बीमा चिकित्सा पदाधिकारी कोकर की अनुपस्थिति में उनके द्वारा मरीजों को देखने से संबंधित रजिस्टर में स्वंय के द्वारा डॉ पूनम राज की उपस्थिति दर्ज की जाती थी.इसके साथ ही डॉ राजेश्वर प्रसाद स्वंय मरीजों को देखकर डॉ पूनम राज के नाम पर मरीजों को देखने का उल्लेख करते थे. इसी आरोप में सरकार के आदेश पर डॉक्टर राजेश्वर प्रसाद के खिलाफ जालसाजी एवं धोखाधड़ी के आरोप में सदर थाना में कांड संख्या 138/ 15 के अंतर्गत 30 मार्च को प्रभारी बीमा चिकित्सा पदाधिकारी की लिखित शिकायत पर केस दर्ज किया था. केस के अनुसंधान के दौरान पुलिस ने कई लोगों का बयान लिया. लेकिन किसी ने अपने बयान में डॉ राजेश्वर प्रसाद पर लगाये गये आरोप की पुष्ट नहीं की.—————————————————————————————————————————————-पारा शिक्षक लौटायेंगे टेट का प्रमाण पत्रटेट पास सफल शत-प्रतिशत अभ्यर्थियों की नियुक्ति की मांगसंवाददातारांची : शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) सफल वैसे अभ्यर्थी जिनकी नियुक्ति स्थायी शिक्षक के रुप में नहीं हुए वे अपना प्रमाण पत्र सरकार को लौटायेंगे़ पारा शिक्षक विरोध स्वरूप अपना प्रमाण पत्र वापस करेंगे़ झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय दूबे ने बताया कि कक्षा एक से पांच व छह से आठ मिलाकर लगभग 27 हजार पारा शिक्षक टेट में सफल हुए थे़ इनमें से लगभग सात हजार पारा शिक्षक स्थायी शिक्षक बनेंगे़ शिक्षक पात्रता परीक्षा पास होने के बाद भी 20 हजार पारा शिक्षक स्थायी शिक्षक नहीं बन पायेंगे़ संघ ने शिक्षक पात्रता परीक्षा पास पारा शिक्षक को छत्तीसगढ़ के तर्ज पर स्थायी शिक्षक बनाने की मांग कर रहे है़ संघ इसके लिए विद्यालयों में पद सृजित करने की मांग की रहे है़ संजय दूबे ने बताया कि नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होने के बाद पारा शिक्षक अपना प्रमाण पत्र शिक्षा सचिव के पास जमा करेंगे़ राज्य में लगभग 80 हजार पारा शिक्षक कार्यरत है़ राज्य में शिक्षकों को स्थायी करने के लिए आंदोलन करते रहे है़ सरकार ने पारा शिक्षकों को स्थायी करने के लिए प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति में 50 प्रतिशत पद पारा शिक्षकों के लिए आरक्षित किया है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें