27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???::?? ?????? ?? 50 ??????? ??? ???? ???? ???? ?? ?????

ओके::तय लक्ष्य का 50 प्रतिशत काम पूरा नहीं होने पर बिफरेफ्लैग-नमामि गंगे की डीसी ने की समीक्षा–पीएचइडी के जेई रमेश कुमार व चंदन कुमार पर जतायी नाराजगी–दोनों पदाधिकारियों को किया शो-कॉज–बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों को चेताया–प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट में न बरतें लापरवाही: डीसीफोटो नं 8 एसबीजी 1 हैंकैप्सन:रविवार को समीक्षा करते डीसी प्रतिनिधि, […]

ओके::तय लक्ष्य का 50 प्रतिशत काम पूरा नहीं होने पर बिफरेफ्लैग-नमामि गंगे की डीसी ने की समीक्षा–पीएचइडी के जेई रमेश कुमार व चंदन कुमार पर जतायी नाराजगी–दोनों पदाधिकारियों को किया शो-कॉज–बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों को चेताया–प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट में न बरतें लापरवाही: डीसीफोटो नं 8 एसबीजी 1 हैंकैप्सन:रविवार को समीक्षा करते डीसी प्रतिनिधि, साहिबगंजनमामि गंगे योजना को लेकर डीसी उमेश प्रसाद सिंह ने शनिवार देर शाम विकास भवन में नमामि गंगे से जुड़ी तमाम सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं एनजीओ के सदस्यों के साथ बैठक की. इस दौरान डीसी श्री सिंह ने प्रखंडवार प्रखंड बन रहे शौचालय की समीक्षा की. साथ ही तमाम लोगों को दी गयी साप्ताहिक टारगेट की भी समीक्षा की. 50 प्रतिशत से कम लक्ष्य पाने वाले लोगों पर डीसी श्री सिंह ने नाराजगी जतायी. पीएचइडी के जेई रमेश कुमार व चंदन कुमार पर भी लक्ष्य पाने में विफल रहने पर डांट पिलायी. डीसी श्री सिंह ने दोनों पदाधिकारियों को शो-कॉज किया है. कहा कि इनके निलंबन व बरखास्तगी को लेकर सरकार को चिट्ठी लिखी जायेगी. इस दौरान डीसी ने नमामि गंगे योजना से जुड़े तमाम लोगों को चेताया कि यह प्रधानमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है. इसमे लापरवाही बरतने का मतलब आपको जेल जाना पड़ सकता है. इस योजना से जुड़े अधिकारी, कर्मचारी व एनजीओ के सदस्यों का अगले दो माह तक छुट्टी बंद कर दी गयी है. डीसी ने बैठक में मौजूद पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार को निर्देश दिया कि यदि उन्हें लगे कि कोई जिला समन्वयक या कोई और कर्मचारी सही काम नहीं कर रहा है उसे तुरंत बदल दे. बैठक में डीडीसी प्रेमकांत झा भी मौजूद थे. उन्होंने बैठक में मौजूद तमाम लोगों से कहा कि बैठक के दिन कोई बहाना नहीं चलेगा. सप्ताहिक बैठक में नहीं आयेंगे तो बरखास्त किये जायेंगे. बैठक में मौजूद डीआरडीए निदेशक श्रीपति गिरि ने अपना मोबाइल नंबर सार्वजनिक किया. कहा कि योजना के कार्य में किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो तुरंत संपर्क कर दो माह के अंदर जिले के तमाम शौचालय को पूरा कर लें. बैठक में एलडीएम सुधांशु शेखर वर्मा, ब्रजेश कुमार, राजेश कुमार, राकेश मिश्रा, काजमी, नूर आलम, हेमंत मिश्रा, मिथिलेश पांडे, चंदन, पींकू यादव व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें