बिहार में महागंठबंधन की जीत पर प्रतिक्रिया फोटो नंबर 8 एसबीजी 9 हैकैप्सन :ताला मरांडीबिहार के जनादेश को हम सभी लोग सम्मान करते हैं. विकास के नाम पर पार्टी चुनाव लडी. लेकिन दुर्भाग्य है कि हम अपनी बात जनता के बीच नहीं रख सके. बोरियो विधायक ताला मरांडीफोटो नंबर 8 एसबीजी 10 हैकैप्सन :रविवार को अंनत ओझाजनता का फैसला सर्वोपरि है. भाजपा के लोग तन मन से चुनाव में लड़े. लेकिन जनता ने जो जनादेश दिया है उसको हम तहे दिल से स्वीकार करते हैं. राजमहल विधायक अनंत ओझाफोटो नंबर 8 एसबीजी 11कैप्सन :रविवार को मुफक्केर हुसैन कांग्रेस की जीत से पार्टी को फायदा मिलेगा. बिहार में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करायी हैं. भाजपा का जादू नहीं चला. मुफक्केर हुसैन, कांग्रेस जिलाध्यक्ष फोटो नंबर 8 एसबीजी 12 हैकैप्सन :रविवार को बजरंगी यादव भाजपा बड़बोलेपन की शिकार हो गयी. औंधेमुंह गिरी हैं. गंठबंधन सरकार जहां बिहार में मजबूती से आई हैं. वहीं अन्य राज्यों में भी कांग्रेस व उनके गंठबंधन की सरकार बनना तय हैं. प्रदेश प्रवक्ता कांग्रेस बजरंगी यादव फोटो नंबर 8 एसबीजी 13 हैकैप्सन :रविवार को एमटी राजासामंतवादी नहीं सिद्धांतवादी की जीत हुई है. बिहार की जनता ने दिखा दिया है कि ऊपर से कोई भी बात थोपने से बिहार के लोग नहीं डरेंगे. एक जुट होकर गंठबंधन को जीताया.झामुमो जिलाध्यक्ष एमटी राजा फोटो नंबर 8 एसबीजी 14 हैकैप्सन :रविवार को सांसद विजय हांसदाबिहार के चुनाव में भाजपा के प्रदेश से देश तक के मंत्री , संत्री व सैकड़ों भाजपाई लगे रहे, लेकिन पूरा कुनबा भी नहीं बचा पाया. अगली पिछड़ी की लड़ाई में लोग नहीं दिखें. मोदी का जलवा फेल कर गया. नितिश ने अपने काम को बखूबी निभाया. सांसद विजय हांसदा
????? ??? ?????????? ?? ??? ?? ???????????
बिहार में महागंठबंधन की जीत पर प्रतिक्रिया फोटो नंबर 8 एसबीजी 9 हैकैप्सन :ताला मरांडीबिहार के जनादेश को हम सभी लोग सम्मान करते हैं. विकास के नाम पर पार्टी चुनाव लडी. लेकिन दुर्भाग्य है कि हम अपनी बात जनता के बीच नहीं रख सके. बोरियो विधायक ताला मरांडीफोटो नंबर 8 एसबीजी 10 हैकैप्सन :रविवार को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement