आतंकी तारीकुल का बना था फरजी वोटरकार्ड 000 वोटर कार्ड बनाने वालों को ढूंढ़ रही एनआइए दिन भर होती रही बरहेट में छापेमारीकुछ खास नहीं लगा हाथवोटर कार्ड में पिता नकली व मकान भी गलत प्रतिनिधि, बरहरवावर्द्धमान बम बलास्ट मामले में रामगढ़ से गिरफ्तार जमात-उल-मुजाहिद्दीन बांग्लादेश(जेएमबी) का इनामी आतंकी तारीकुल ने बरहरवा थाना क्षेत्र के सातगाछी के पते पर फर्जी वोटर कार्ड बनाया था. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, तारीकुल का बरामद वोटर कार्ड में क्रमांक संख्या में 251 अंकित है. जबकि तारीकुल का ससुराल सातगाछी में क्रमांक संख्या 106 तक ही है. एनआइए की टीम ने तारीकुल का वोटर कार्ड का इपिक नंबर का भी मिलान बरहरवा प्रखंड कार्यालय में किया. किंतु उस इपिक नंबर का कोई भी कार्ड यहां से निर्गत नहीं हुआ है. एनआइए की गिरफ्त में आये तारीकुल ने फरजी वोटर कार्ड आखिर कहां से बनाया था. यह एक बड़ा सवाल है. जिसकी जांच एनआइए की टीम कर रही है. शुक्रवार को टीम वापस कोलकाता मुख्यालय लौट गयी.पिता का नाम भी है फरजीआतंकी तारीकुल का जो वोटर कार्ड एनआइए के हाथ लगा है उसमें तारीकुल के पिता का नाम मामलत शेख लिखा है. आतंकी का पता बरहरवा थाना क्षेत्र के सातगाछी में मामलत शेख नाम का कोई व्यक्ति है ही नहीं. वोटर कार्ड में गलत मकान संख्या का भी इस्तेमाल किया है. कहां बना तारीकुल का वोटर कार्डएनआइए की टीम तंत्र खंगालने में जुटी है कि आखिर तारिकुल ने कहां अपना वोटर आइ कार्ड बनवाया था. जिसमें हर कुछ नकली दिया गया था. बरहेट बाजार की पूरी खाक छानी लेकिन कुछ खास हाथ नहीं लगी. संदेह की रडार पर कई मोबाइल दुकानबरहेट बाजार के कई कैफे व मोबाइल दुकान संदेह की रडार पर हैं. एनआइए इन पर पैनी नजर बनाये हुए है. कई जगहों पर तो छापेमारी भी की लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा. बरहेट के अलावा बरहरवा व गुमानी के बाजारों में कुछ ऐसे दुकान हैं, जिस पर एनआइए की नजर अब टिकी है.
BREAKING NEWS
????? ??????? ?? ??? ?? ???? ????????? 000
आतंकी तारीकुल का बना था फरजी वोटरकार्ड 000 वोटर कार्ड बनाने वालों को ढूंढ़ रही एनआइए दिन भर होती रही बरहेट में छापेमारीकुछ खास नहीं लगा हाथवोटर कार्ड में पिता नकली व मकान भी गलत प्रतिनिधि, बरहरवावर्द्धमान बम बलास्ट मामले में रामगढ़ से गिरफ्तार जमात-उल-मुजाहिद्दीन बांग्लादेश(जेएमबी) का इनामी आतंकी तारीकुल ने बरहरवा थाना क्षेत्र के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement