हिरणपुर में वार्ड के दो व महेशपुर में मुखिया के तीन नामांकन प्रपत्र रद्द 06 नवंबर फोटो संख्या- 25 व 26 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- महेशपुर में स्क्रुटनी करते बीडीओ व हिरणपुर में उपस्थित प्रत्याशी प्रतिनिधि, हिरणपुर/महेशपुर शुक्रवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड के चार पंचायतों का वार्ड सदस्य के प्रत्याशियों के नामांकन प्रपत्र की जांच की गयी. इसमें दो प्रत्याशियों पर विचाराधीन एवं अन्य दो प्रत्याशियों का नामांकन रद्द कर लिया गया. बीडीओ मो जफर हसनात ने बताया कि वार्ड सदस्य पद के लिए अब तक मोहनपुर पंचायत से एक, घाघरजानी में एक विचाराधीन, तोड़ाई में एक विचाराधीन एवं एक प्रत्याशियों का नामांकन रद्द हुआ. वहीं हाथकाठी पंचायत के सभी प्रत्याशियों का नामांकन परचा सही है. विचाराधीन प्रत्याशियों को नौै नवंबर तक अपने आवश्यक कागजात जमा करना अनिवार्य है. उन्होंने बताया कि बाकी अन्य पंचायतों का मुखिया व वार्ड सदस्य पद के लिए स्क्रुटनी जारी है. वहीं महेशपुर में मुखिया पद के 104 नामांकन परचे की स्क्रूटनी की गई. इसमें तीन परचे रद्द किये गये. इसमें पोखरिया के विजय हांसदा, बांसकेंद्री पंचायत की ललिता टुडू तथा चंडालमारा के महेश्वर मुर्मू हैं. प्रेक्षक ने किया महेशपुर प्रखंड कार्यालय का निरीक्षणपर्यवेक्षक आलोक त्रिवेदी ने शुक्रवार को महेशपुर कार्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में पंचायत चुनाव से संबंधित कागजात, नामांकन प्रपत्रों व विधि व्यवस्था का भी जायजा लिया.
BREAKING NEWS
??????? ??? ????? ?? ?? ? ??????? ??? ?????? ?? ??? ??????? ??????? ????
हिरणपुर में वार्ड के दो व महेशपुर में मुखिया के तीन नामांकन प्रपत्र रद्द 06 नवंबर फोटो संख्या- 25 व 26 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- महेशपुर में स्क्रुटनी करते बीडीओ व हिरणपुर में उपस्थित प्रत्याशी प्रतिनिधि, हिरणपुर/महेशपुर शुक्रवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड के चार पंचायतों का वार्ड सदस्य के प्रत्याशियों के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement