17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

????? : ?????? ?? ?? ?? ??????? ????

बरहेट : मुखिया पद का एक नामांकन रद्द 06 नवंबर फोटो संख्या-10-बरहरवा से जा रहा हैकैप्सन-स्क्रूटनी करते निर्वाची पदाधिकारी व अन्यप्रतिनिधि, बरहेटद्वितीय चरण में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिये प्रखंड क्षेत्र के कुल 22 पंचायतों से मुखिया पद के लिये 187 व वार्ड के लिये 454 उम्मीदवारों ने नामांकन कराया था. स्क्रूटनी में […]

बरहेट : मुखिया पद का एक नामांकन रद्द 06 नवंबर फोटो संख्या-10-बरहरवा से जा रहा हैकैप्सन-स्क्रूटनी करते निर्वाची पदाधिकारी व अन्यप्रतिनिधि, बरहेटद्वितीय चरण में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिये प्रखंड क्षेत्र के कुल 22 पंचायतों से मुखिया पद के लिये 187 व वार्ड के लिये 454 उम्मीदवारों ने नामांकन कराया था. स्क्रूटनी में अब तक हिरणपुर पंचायत से मुखिया पद के प्रत्याशी गंगाजल हेंब्रम का आवेदन उम्र 21 वर्ष पूरा नहीं होने पर रद्द कर दिया गया. शुक्रवार हिरणपुर, फुलभंगा, खिजुरखाल, पंचकठिया संथाली, पंचकठिया बाजार, सिमड़ा, बोड़बांध एवं लबरी के उम्मीदवारों के नामांकन प्रपत्रों का जांच की गयी. निर्वाची पदाधिकारी सह सीओ निर्मल सोरेन, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सुनील कुमार, राजस्व कर्मचारी इम्तीयाज, कनीय अभियंता अशर्फी साहू तथा निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ राजीव कुमार, बीपीओ अरविंद सोरेन, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी भगन मुर्मू, प्रधान सहायक अनवरी अलि, राकेश गुप्ता,जनसेवक धीरेंद्र कुमार नामांकन प्रपत्र के जांच में लगे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें