ओके::झूठे वादे करने वाले प्रत्याशी को दिखायेंगे बाहर का रास्ता फ्लैग-नसीपुर पंचायत की महिलाओं ने कहानगर प्रतिनिधि, पाकुड़त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सरगरमी तेज हो गयी है. पाकुड़ सदर प्रखंड में अागामी 20 नवंबर को पंचायत चुनाव होना है. चुनाव को लेकर खास कर महिलाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. महिलाएं ऐसी जनप्रतिनिधि का चुनाव करना चाहती है जो योग्य, शिक्षित तथा दु:ख-सुख में साथ देने वाला हो. चुनाव में महिलाएं सोच-समझ कर अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहती हैं. वे ऐसे प्रत्याशी का चयन करना चाहती है जो उनके पंचायत का चहुंमुखी विकास करने में सक्षम हो. प्रस्तुत है नसीपुर पंचायत के महिलाओं की राय.इस बार पंचायत चुनाव में शिक्षित एवं स्वच्छ छवि वाले प्रत्याशी के पक्ष में वोट करेंगे. ताकि हमारे गांव व समाज का चहुंमुखी विकास हो सके.फोटो संख्या- 09- दुलार हांसदा झूठे वादे कर चुनाव के नाम पर बहला-फुसला कर वोट लेने वाले प्रत्याशी को इस बार बाहर का रास्ता दिखायेंगे तथा सुख-दुख में साथ देने वाले प्रत्याशी को जिताने का काम करेंगे.फोटो संख्या-10-नाचोन सोरेनगांव में सड़क, पानी, बिजली की गंभीर समस्याएं हैं. उक्त समस्याओं का निदान करने वाले प्रत्याशी के पक्ष में मताधिकार का प्रयोग करेंगे व समाज को भी इसके प्रति जागरूक करेंगे.फोटो संख्या-11-सुनीता किस्कूगांव में गरीबों का राशन कार्ड सही ढंग से नहीं बन पाया है तथा इंदिरा आवास भी नहीं मिल पाया है. इस बार वैसे प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करेंगे जो उक्त समस्याओं को दूर करने के लिए पहल करेंगे.फोटो संख्या-12-लुखी टुडूलोक-लुभावन वादों में न पड़कर वैसे प्रत्याशी को जिताने का काम करेंगे जो वादे नहीं बल्कि विकास कार्यों को धरातल पर उतारने का काम करेंगे.फोटो संख्या-13-बाहामुनी सोरेनइस बार गरीबों के हक में आवाज बुलंद करने वाले प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करेंगे. ताकि गरीबों को सरकार से मिलने वाली सुविधाएं मिल सके. फोटो संख्या-14-फूल सोरेन
BREAKING NEWS
???::???? ???? ???? ???? ????????? ?? ????????? ???? ?? ??????
ओके::झूठे वादे करने वाले प्रत्याशी को दिखायेंगे बाहर का रास्ता फ्लैग-नसीपुर पंचायत की महिलाओं ने कहानगर प्रतिनिधि, पाकुड़त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सरगरमी तेज हो गयी है. पाकुड़ सदर प्रखंड में अागामी 20 नवंबर को पंचायत चुनाव होना है. चुनाव को लेकर खास कर महिलाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. महिलाएं ऐसी जनप्रतिनिधि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement