29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

17 कमरे में रह रहीं 70 लड़कियां

केवल खानापूर्ति के लिये लगायी गयी टंकी गरमी में भी नहीं चलता पंखा पांच वर्ष बन कर तैयार हुआ जूनियर सेक्शन हॉस्टल छात्रावास अधीक्षक ने कल्याण विभाग को लिखा था दो माह पहले पत्र, लेकिन नतीजा सिफर गोड्डा : गोड्डा महिला काॅलेज के आदिवासी छात्रा कल्याण हाॅस्टल नंबर दो में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है. […]

केवल खानापूर्ति के लिये लगायी गयी टंकी

गरमी में भी नहीं चलता पंखा

पांच वर्ष बन कर तैयार हुआ जूनियर सेक्शन हॉस्टल

छात्रावास अधीक्षक ने कल्याण विभाग को लिखा था दो माह पहले पत्र, लेकिन नतीजा सिफर

गोड्डा : गोड्डा महिला काॅलेज के आदिवासी छात्रा कल्याण हाॅस्टल नंबर दो में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है. विभाग तथा प्रशासन की उपेक्षा के कारण छात्राओं को परेशानी हो रही है. लाखों की लागत से बनने वाले हॉस्टल टू को को छात्राओं को रहने के लिये सौंपे जाने के तीन साल बाद भी अब तक पंखा तक नहीं लगाया गया है.

कुल 17 कमरों में एक से दो कमरे में छात्राएं स्वयं आपसी चंदे कर पंखा खरीद कर लगायी हैं. जबकि लगभग सभी कमरों में पंखे नहीं हैं. गरमी में छात्राओं को और भी परेशानी होती है. छात्राओं के हाॅस्टल के पीछे बड़ी झाड़ी उग आने के बाद भी विभाग को सूचना के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गयी. छात्राओं को बाथरूम व शौचालय की सफायी स्वयं के पैसे से करनी पड़ रही है.

हॉस्टल में नहीं है विद्युत कनेक्शन

हास्टल नायिका अगेस्टीना सोरेन के साथ छात्राओं में शीला सोरेन, रंजीता मरांडी, सुनीता मुर्मू , सनोली मुर्मू, प्रमोदी हांसदा, मंजुला मुर्मू, एलोस मरांडी, सुनीता मुर्मू ने बताया कि समस्या को लेकर पदाधिकारी को अवगत कराने के बावजूद अब तक पहल नहीं हुई है. चार वर्षों से अब तक हॉस्टल में एक भी पंखा नहीं लगा है. यहां तक कि काॅलेज से लाइन खींचकर छात्राओं के बत्ती जलानी पड़ती है. कनेक्शन के लिये पदाधिकारी को पत्र लिखने के बावजूद पहल नहीं की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें