कोटालपोखर : पाकुड़–बरहरवा मुख्य पथ पर ढाठापाड़ा व पलाशबोना गांव के पास करनी नदी में आये उफान से सड़कों पर पानी जमा हो गया है. प्रखंड मुख्यालय से मयुरकोला, कोटालपोखर, जीवनपुर, विजयपुर, सोनाकड़ सहित आसपास के कई गांवों का संपर्क कट गया है. इससे लोगों की परेशानी बढ़ गयी है.
मालूम हो कि पलाशबोना गांव के पास पिछले दिनों भी पुल का डायवर्सन डूब गया था. पाकुड़ के विधायक अकील अख्तर ने कहा कि पुल निर्माण में लगी कंपनी की लापरवाही व धीमी गति से कार्य करने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है. इसकी शिकायत झारखंड सरकार से की जायेगी.