Advertisement
बंगाल से लूटा गया ट्रक बरहेट में मिला
बंगाल से लूटा गया ट्रक बरहेट में मिला पुलिस की सफलता . कोलकाता के हल्दिया से रिफाइन लोड कर ट्रक पटना के गुलाब बाग के लिए निकला था बरहरवा/बरहेट : कोलकाता (हल्दिया) से पटना (गुलाब बाग) रिफाइन तेल लेकर जा रही एक 12 चकिया ट्रक डब्ल्युबी 15 सी 6325को पश्चिम बंगाल धुलियान के समीप आयरन […]
बंगाल से लूटा गया ट्रक बरहेट में मिला
पुलिस की सफलता . कोलकाता के हल्दिया से रिफाइन लोड कर ट्रक पटना के गुलाब बाग के लिए निकला था
बरहरवा/बरहेट : कोलकाता (हल्दिया) से पटना (गुलाब बाग) रिफाइन तेल लेकर जा रही एक 12 चकिया ट्रक डब्ल्युबी 15 सी 6325को पश्चिम बंगाल धुलियान के समीप आयरन ब्रीज के पास बोलेरो सवार अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट लिया गया.
जिसे बरहेट थाना क्षेत्र के नव निर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप से थाना प्रभारी ब्रह्मदेव चौधरी ने बरामद किया. मिली जानकारी के मुताबिक एक सितंबर को हल्दिया से रिफाइन तेल ट्रक में लोड कर ड्राइवर उमेश सिंह व खलासी गुलाब बाग के लिये निकले थे.
उसी रात आयरन ब्रिज के समीप अपराधियों ने बोलेरो गाड़ी से ट्रक को ऑवरटेक करते हुए चेकिंग के नाम पर रोका और हथियार दिखाकर ड्राइवर से मारपीट करते हुए उनका मोबाइल फोन में लगा सीम कार्ड ले लिया और पास में रखा कुछ सामान भी छीन लिया. जिसके बाद अपराधी ट्रक को लेकर फरार हो गये.
आखिर बंगाल से लूटा ट्रक कैसे पहुंचा बरहेट
पश्चिम बंगाल के आयरन ब्रिज से लूटा हुआ ट्रक रिफाइन तेल भरा हुआ था. किंतु बरहेट से ट्रक को जब पुलिस ने बरामद किया तो ट्रक में रिफाइन तेल नहीं था. तो सवाल उठता है कि उतनी दूर से लूटी हुई ट्रक आखिर बरहेट कैसे पहुंचा. ट्रक में लोड रिफाइन तेल आखिर गया कहां.
उक्त ट्रक को बरहेट तक लाने में किन-किन लोगों का हाथ है. जो अपने-अपने आप में कई सवाल खड़े कर रहे हैं. सूत्रों का कहना है कि बिना स्थानीय अपराधियों के सहयोग से ट्रक यहां तक पहुंचना संभव नहीं है. आखिर लूटे गये ट्रक से रिफाइन तेल गायब है और ट्रक को अपराधी क्यों छोड़ कर भाग जाते हैं? यह स्वंय में कई सवाल खड़े करते हैं.
पहले भी हो चुकी है लूट की घटना
कोटालपोखर थाना क्षेत्र के श्रीकुंड बाजार से लवारिस अवस्था में करीब एक वर्ष पूर्व बंगाल से ही लूटा गया ट्रक बरामद किया गया था. तो वहीं करीब तीन माह पूर्व कोटालपोंखर थाना क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्र चंदौड़ से बंगाल से लूटा गया ट्रक के साथ दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
वहीं बरहरवा थाना क्षेत्र के शर्मापुर मोड़ के एक लाइन होटल के समीप से बंगाल से ही लूटा गया ट्रक के साथ एक व्यक्ति को गिरफतार किया गया था. आखिर सवाल उठता है कि बंगाल से लूटी गयी अधिकतर ट्रकें बरहरवा, बरहेट व कोटालपोखर क्षेत्र से क्यों बरामद होता है?
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement