साहिबगंज : जिरवाबाड़ी ओपी थाना क्षेत्र के बिजली ऑफिस व पूर्वी रेलवे फाटक के बीच एनएच 80 के पुलिया के समीप सोमवार की रात डंपर की चपेट में आने से हवलदार सुरेंद्र प्रसाद की मौत हो गयी. श्री प्रसाद को दुर्गा पूजा मेले में प्रतिनियुक्त किया गया था.
जानकारी के अनुसार, रात 10 बजे एक डंपर ने श्री प्रसाद को टक्कर मार दी. आनन–फानन में उन्हें सदर अस्पताल में भरती कराया गया. जहां इलाज के दौरान रात एक बजे उन्होंने दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे डीएसपी शशिभूषण, मेजर अवध बिहारी सिंह, जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी राजेंद्र राम सदर अस्पताल पहुंचे तथा मृतक हवलदार सुरेंद्र प्रसाद के शव का पोस्टमार्टम कराया. इसके बाद शव को पुलिस लाइन भेजा गया.
यहां एसपी अवध बिहारी राम, डीएसपी श्री भूषण, मेजर श्री सिंह, सदर इंस्पेक्टर जीपी सिंह, जिरवाबाड़ी ओपी थाना प्रभारी श्री राम सहित पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष, सचिव व पुलिस जवानों ने हवलदार को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. पदाधिकारियों व पुलिस जवानों ने शव पर पुष्प अर्पित भी किया.
इस संबंध में जिरवाबाड़ी ओपी थाना प्रभारी श्री राम ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद डंपर चालक फरार हो गया है, लेकिन डंपर का नंबर अंकित कर लिया गया है. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है. शव को पुलिस प्रशासन के द्वारा विशेष वाहन से उनके पैतृक आवास बक्सर के लिए रवाना कर दिया गया.